सालाना उर्स का प्रोग्राम न्यू आबगीला गया मे मनाया गया
आज दिनांक 13/11/2024 हजरत सैयद शाह हाफिज अब्दुल सत्तार कादरी रहमातुल्लाह अलैह का हर साल के तरह धूम धाम से मनाया गया बाद नमाज़े फजर कोरानखानी हुई और मीलादुन नबी सल्लाहो अलैहे वसल्लम का प्रोग्राम हुआ जिसमें बहुत सारे औलमा एकराम दूर दराज से अकीदत मन्द हज़रात भी तशरीफ लाए। बाद नमाज जोहर लंगर खानी का भी एहतेमाम किया गया। बाद नमाज़े असर दरगाह शरीफ पर चादर पोषी हुई। जिसमें हाफ़िज़ सैयद शाह बेलाल इमाम कादरी, सैयद शाह रशीद अहमद कादरी,सैयद शाह मोo खलील साहब, सैयद ई.नैय्यर अहमद साहब, सैयद परवेज सहाब,सैयद आशिके रसूल सहाब,सैयद जोहैर साहब,सैयद शाह अजीज अख्तर साहब,हाफ़िज़ जलाल साहब,हाफ़िज़ शाहिद साहब,हाफ़िज़ कैफ रजा,मुफ्ती हसन रजा मिस्बाही,मौलाना सैयद अता अनवर अंजुम सहाब,और भी लोग शामिल हुए। जिसमें दरगाह शरीफ पर अमन और शांति और खुशहाली की दुआ मांगी गई।
0 Response to "सालाना उर्स का प्रोग्राम न्यू आबगीला गया मे मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें