कुमार गौरव ने जीता बिहार पोस्टल टूर्नामेंट
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में , बिहार डाक विभाग के सौजन्य से आयोजित बिहार पोस्टल शतरंज टूर्नामेंट आज सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता के विजेता का खिताब अररिया के कुमार गौरव को जबकि उप विजेता का खिताब पटना के रूपेश बी रामचंद्र को मिला।
इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज के नौ चक्रों की समाप्ति के बाद आठ अंको के साथ रहे कुमार गौरव एवं रूपेश के बीच टाई ब्रेक के आधार पर खिताब का निर्णय किया गया।
साढ़े सात अंको के साथ रहे मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू तीसरे स्थान पर रहे।
आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए कुमार गौरव ने विपल सुभाषी को जबकि फो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से रूपेश ने तबशिर आलम को परास्त कर खिताबी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसका अंततः टाई ब्रेक अंको के आधार पर निर्धारण किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, भारतीय प्रशानिक सेवा के एम रामचंद्रुदु , भारतीय राजस्व सेवा के मनोज कुमार शर्मा, डाक निदेशक पवन कुमार एवं सचिव, बिहार शतरंज धर्मेंद्र कुमार ने विजेताओं नगद इनामी राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
1.कुमार गौरव 8 अंक
2.रुपेश बी रामचंद्र 8 अंक
3.अभिषेक, सोनू 7.5 अंक
4.तबशीर आलम 7 अंक
5.विपल सुभाषि 7 अंक
6.वाई.पी श्रीवास्तव, .7 अंक
7.पवन सिंह 7 अंक
8.शुभम कुमार 7 अंक
9.पीयूष कुमार 7 अंक
10.आशुतोष कुमार 6.5 अंक
-अखिल बिहार शतरंज संघ
0 Response to "कुमार गौरव ने जीता बिहार पोस्टल टूर्नामेंट"
एक टिप्पणी भेजें