बेलागंज सहित चारो विधानसभा सीट पर एनडीए  की विजय होगी - सम्राट चौधरी

बेलागंज सहित चारो विधानसभा सीट पर एनडीए की विजय होगी - सम्राट चौधरी

- मोदी-नीतीश की सरकार नेे  विकास किया, गांव-गांव तक पहुँचाई  बिजली 

-गया के डोभी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर 1675  एकड़ में विकसित होगा 
- धार्मिक पर्यटन  के लिए  बोधगया एवं विष्णुपद मंदिर में कॉरिडोर बनेंगे 

गया/पटना । उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार के विकास और नौकरी-रोजगार देने के शानदार ट्रैक रिकार्ड पर जनता का पूरा भरोसा है, इसलिए बेलागंज सहित सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की विजय होगी। 
  श्री चौधरी ने बेलागंज में जनता से सम्पर्क और रोड-शो के बाद विजन स्कूल  प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गया के डोभी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर 1675 एकड़ में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा और धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देने के लिए  बोधगया एवं विष्णुपद मंदिर में कॉरिडोर बनेगा। 
     उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास और मंदिर कॉरिडोर बनने से स्थानीय कला, उद्योग, होटल और परिवहन क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे । 
    उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया-पटना हाईवे दिया, जिससे  आज पटना से गया की दूरी मात्र डेढ़ घंटे रह गई है। पहले सड़कों की ऐसी दुर्दशा थी कि गया-पटना सफर  में 4 घंटे लगते थे। 
    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकाला, जिससे अब गांव-गांव तक बिजली पहुंच गई है। कहीं लालटेन की जरूरत नहीं है। 
   श्री चौधरी ने कहा कि  नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अब 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। 
उन्होंने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के छनेटा ग्राम, बेला बाजार , चाकंद बाजार में भी जनता  से मिलकर एनडीए प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा।

0 Response to "बेलागंज सहित चारो विधानसभा सीट पर एनडीए की विजय होगी - सम्राट चौधरी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article