रंगोली एवं जगमग दियों से पटना नगर निगम द्वारा दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश
*छठ घाटों पर तैयार हुआ स्वच्छता द्वार*
पटना- 2 नवंबर 2024
छठ महापर्व के लिए पटना नगर निगम द्वारा घाट निर्माण, बैरिकेडिंग, सफाई एवं सजावट के लिए नगर निगम कर्मी विशेष रूप से जुटे है। स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए *पटना नगर निगम द्वारा पहली बार छठ महापर्व के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पटना सिटी में कंगन घाट एवं अजीमाबाद में भद्र घाट पर रंगोली एवं दीपोत्सव की शुरुआत की गई दीपोत्सव के दौरान माननीय महापौर, उप महापौर द्वारा लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही गंगा आरती में भी सम्मिलित हुई। गौरतलब है कि *दीपोत्सव का आयोजन तीन दिन तक चलेगा।* दूसरे दिन 3 नवंबर को लॉ कॉलेज घाट एवं नहाए खाए के एक दिन पूर्व दीघा में घाट 93 पर 4 नवंबर को दीपोत्सव होगा। *छठ महापर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व बताने के लिए सभी घाटों के रास्ते को न सिर्फ स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया है बल्कि गेट को स्वच्छता द्वार के रूप में तैयार किया गया है।* सभी प्रवेश द्वारा को स्वच्छता द्वार के नाम से चिन्हित किया गया है। कई घाटों पर द्वार लगाया भी जा चुका है।
0 Response to "रंगोली एवं जगमग दियों से पटना नगर निगम द्वारा दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश"
एक टिप्पणी भेजें