पारस एचएमआरआई की ओर से आयोजित कैंसर कॉन्क्लेव समाप्त, 250 से ज्यादा कैंसर चिकित्सक हिस्सा लिए - 75 दूसरे राज्य से आए थे
-अंतिम दिन मुंह और गले के कैंसर पर शोध पत्र प्रस्तुत हुए और परिचर्चा हुई
पटना।
राज्य के प्रतिष्ठित पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल की ओर से होटल ताज सिटी सेंटर में आयोजित "बिहार कैंसर कॉन्क्लेव -2024" का रविवार को समापन हो गया। दो दिवसीय कॉन्क्लेव के अंतिम दिन मुंह और गले के कैंसर पर खास चर्चा हुई और शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। अंतिम दिन इस कैंसर के इलाज में विभिन्न माध्यमों व विधि से हुए इलाज पर मंथन हुआ।
अंतिम दिन बेस्ट शोध पत्र प्रस्तुत करनेवाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। डॉॅ अभिषेक अरोड़ा और डॉॅ सुरभि को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इन लोगों ने मुंह और गले तथा पेट के कैंसर के इलाज के बारे में बेहद महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। दोनों बिहार के बाहर के हैं। इस कॉन्क्लेव में 250 से ज्यादा डॉक्टर हिस्से लिए जिसमें 75 डॉक्टर दूसरे राज्य से आए थे। मुंह और गले के कैंसर के चर्चित डॉक्टर डॉॅ अनिल डी क्रूज भी शामिल रहे।
समापन सत्र में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉॅ अभिषेक आनंद ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से तय हो गया कि बिहार में भी कैंसर के लिए बड़ा कांफे्रंस कर सकते और शोध को साझा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम से यह भी तय हो गया कि बिहार में कैंसर के इलाज के लिए अच्छी सुविधा मौजूद है। कार्यक्रम के संयोजन और संपन्न कराने में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने कहा कि पारस एचएमआरआई कैंसर सहित हर तरह के मर्ज के बेहतर और उन्नत इलाज मुहैया कराने के लिए दिन रात लगा हुआ है। हमलोग बिहार सरकार के साथ मिलकर भी इस दिशा में काम कर रहे हैं। हमलोग हर साल इस तरह के कांफे्रंस का आयोजन करते रहेंगे।
0 Response to "पारस एचएमआरआई की ओर से आयोजित कैंसर कॉन्क्लेव समाप्त, 250 से ज्यादा कैंसर चिकित्सक हिस्सा लिए - 75 दूसरे राज्य से आए थे"
एक टिप्पणी भेजें