छठ महापर्व, 2024 के सफल आयोजन पर डीएम व एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया
सभी भागीदारों ने बेहतर प्रदर्शन किया: डीएम व एसएसपी
==================
*श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों* के लिए घाटों पर उपलब्ध थी सभी सुविधाएँ; दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कर्तव्य पर थे 24*7 मुस्तैद
------------------------------------
*डीएम व एसएसपी जलमार्ग तथा स्थल मार्ग से स्थिति पर रखे हुए थे लगातार नजर*
==============================
पटना, शुक्रवार, दिनांक 08.11.2024: *जिलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने* लोक आस्था के महापर्व छठ, 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी पदाधिकारियों, कर्मियों तथा समस्त जिलेवासियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है। साथ ही अधिकारीद्वय ने आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री मयंक वरवड़े तथा पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक के प्रति भी नियमित मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का भव्य समापन हुआ। नगर निगम, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस,विद्युत, स्वास्थ्य, परिवहन, पीएचइडी सहित जिला प्रशासन के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पूजा समिति के सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया है। मीडिया बंधुओं द्वारा आम जनता तक सूचना पहुंचाने में सभी तरह का सहयोग प्रदान किया गया है। डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण टीम वर्क था। अधिकारीद्वय ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अपनी टीम, विभाग एवं संस्थाओं के सभी सदस्यों तक जिला प्रशासन का हार्दिक आभार संचारित किया जाए।
डीएम डॉ सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा *उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन का अतुलनीय उदाहरण* प्रस्तुत किया गया है। *पूर्णतः सुरक्षित* एवं *श्रद्धालुओं तथा छठव्रतियों के लिए सुविधायुक्त* प्रबंधन तथा आयोजन *वृहत कार्य* था जिसे *सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स)* ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह उनकी *कार्यकुशलता, समर्पण तथा कर्तव्य-परायणता * का द्योतक है।* धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व का *विनम्रता तथा सौजन्यतापूर्ण* माहौल में अप्रतिम आयोजन सुनिश्चित करने में पदाधिकारियों ने ठोस *अन्तर्विभागीय समन्वय* का मिसाल प्रदर्शित किया है।
गौरतलब है कि डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा जलमार्ग एवं स्थल मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा था तथा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर नजर रखी जा रही थी। संध्या अर्घ्य एवं प्रातः अर्घ्य दोनों समय भी अनेक घाटों का निरीक्षण किया गया।
*डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि घाटों पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध थी।* पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, वाहन पार्किंग की सुविधा थी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था की गई थी।
घाटों के पास समुचित संख्या में वाच टावर भी क्रियाशील था। घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत था। ध्वनि-विस्तारक यंत्र से श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों को *शुभकामना संदेश* के साथ-साथ *आपदा प्रबंधन* के दृष्टिकोण से *‘‘क्या करें, क्या न करें’’* की नियमित उद्घोषणा की जा रही थी। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेन्स की टीम भी मुस्तैद थी। सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं ड्रोन से स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही थी। *मेडिकल कैंप* निरंतर सक्रिय था। घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू एवं अवरोधमुक्त था। घाटों पर उत्कृष्ट सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। सभी छठ घाटों पर विद्युत नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय था। विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात थी। *छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग एवं तत्पर था।*
डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा दीघा रोटरी स्थित नियंत्रण कक्ष से संपूर्ण परिदृश्य पर नजर रखे हुए थे तथा आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
*डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी पदाधिकारियों द्वारा इसी तरह से सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा।*
0 Response to "छठ महापर्व, 2024 के सफल आयोजन पर डीएम व एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया"
एक टिप्पणी भेजें