लंदन की संस्था Yes You Can International ने अपने चौथे सालगिरह के मौक़े पर सैय्यद दानिश को उत्कृष्ट परिवर्तनकारी नेता विशेष पुरस्कार दिया
सामाजिक कार्यकर्ता सह विश्व शांति के मुख्य संपादक सैय्यद दानिश को लंदन की संस्था Yes You Can International ने अपने चौथे सालगिरह के मौक़े पर उत्कृष्ट परिवर्तनकारी नेता विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। सैय्यद दानिश इस संस्था में लंबे समय से सद्भावना राजदूत बने हुए हैं। उन्होंने संस्था की संस्थापक डॉ0 एलिज़ाबेथ लुकस का आभार व्यक्त किया और कहा कि अच्छा काम करने वाले हर दौर में शांति के दूत के तौर पर याद किये जाते रहेंगे। उन्होंने इस उपलब्धि को तमाम देशवासियों को समर्पित करते हुए कहा की उन्होंने कठिन मेहनत, सब्र और जुनून से अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक का सफ़र तय किया और मानवता की आवाज़ को बुलंद किया। सैय्यद दानिश लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार व जागरूकता पर ज़मीनी स्तर से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए उनका प्रयास मरते दम तक जारी रहेगा और वो समाज के कमज़ोर, दबे कुचले, शोषित, वंचित व अशिक्षित लोगों के लिए काम करते रहेंगे। सैय्यद दानिश ने कहा कि अच्छा काम करने के लिए किसी भी संस्था से जुड़ने की ज़रूरत नहीं बल्कि आप खुद एक संस्था हैं बस ज़रूरत है उस जज़्बे को बुलंद किया जाए। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग लोगों पर शासन करना चाहते हैं उनकी अभिव्यक्ति की आज़ादी को छीनना चाहते हैं और उनको ग़ुलाम बनाना चाहते हैं इसलिए ज़रूरी है की लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और शिक्षित हों। विश्व शांति के माध्यम से वो समाज के ज़मीनी स्तर के शिक्षाविदों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की जीवनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित करते हैं जो पूरी तरह से निशुल्क है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बुनियादों मुद्दों को लेकर उन्होंने सेमिनार व वेबिनार का आयोजन किया जिसमें कई देशों के लोगों को एक मंच पर जमा किया।
0 Response to "लंदन की संस्था Yes You Can International ने अपने चौथे सालगिरह के मौक़े पर सैय्यद दानिश को उत्कृष्ट परिवर्तनकारी नेता विशेष पुरस्कार दिया"
एक टिप्पणी भेजें