"वन्यप्राणी सप्ताह" के चौथे दिन संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में "डॉल्फिन दिवस" मनाया गया।
"वन्यप्राणी सप्ताह" के चौथे दिन दिनांक 05-10-2024 को संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में "डॉल्फिन दिवस" मनाया गया। डॉल्फिन संरक्षण से संबंधित एक विशेषज्ञ वार्ता का भी आयोजन पटना जू के एजुकेशन हॉल में किया गया, जिसमें मुख्यरूप से प्रो० आर० के० सिन्हा, पूर्व कुलपति, माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी एवं नालन्दा ओपन यूनिवर्सिटी, नालन्दा, जिन्हें हम "डॉल्फिन मैन" के नाम से भी जानते है तथा डॉ० गोपाल शर्मा, पूर्व निदेशक, ZSI, पटना ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा किया गया। साथ ही Dolphin theme painting एवं Dolphin exhibition का भी आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य डॉल्फिन संरक्षण एवं इसके प्रति आमजनों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि इस विलुप्तप्रायः प्राणी को ससमय रहते संरक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, पटना/श्री सत्यजीत कुमार, निदेशक, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना / प्रो० आर० के० सिन्हा, पूर्व कुलपति, माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी एवं नालन्दा ओपन यूनिवर्सिटी, नालन्दा/डॉ० गोपाल शर्मा, पूर्व निदेशक, ZSI, पटना/श्री शशि भूषण प्रसाद, उप निदेशक/श्री आनन्द कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र/श्री अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र/मो० आरिफ, जू-बायोलॉजिस्ट के साथ-साथ जू-एम्बेसडर्स एवं जू के कर्मी मौजूद थे।
0 Response to ""वन्यप्राणी सप्ताह" के चौथे दिन संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में "डॉल्फिन दिवस" मनाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें