जूनियर नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार बालक/बालिका टीम घोषित टीम रवाना।

जूनियर नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार बालक/बालिका टीम घोषित टीम रवाना।

आन्ध्रप्रदेश के नन्दयाल में आयोजित होनेवाली दिनांक 06 अक्टूबर से10 अक्टूबर 2024 तक जूनियर नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार बालक/बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है। बिहार टीम की घोषणा संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने किया, बिहार टीम 06 अक्टूबर को पहला मैच खेलकर अपना चैंपियनशीप का शुरूआत करेगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी सह पूर्व कप्तान प्रमोद कुमार, यूसी स्पोर्ट्स के प्रोप्राइटर रणधीर कुमार यादव ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ी को पोशाक प्रदान किया और साथ ही जीत की बधाई दी और सॉफ्टबॉल संघ बिहार के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, एडवाइजर मधु शर्मा महासचिव प्राची शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष संजय कुमार,एस एन राजू , संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने भी जीत की हार्दिक शुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई दिए।
बालिका टीम इस प्रकार हैः-
श्रेया रमेश (कप्तान),पुजा कुमारी, संभावी  शर्मा, अनुष्का मिश्रा(उप कप्तान),श्रुती प्रिया, नेहा ठाकुर,पिहू सिंह 
आराध्य, कृतिका ,प्रशिक्षक-वर्षा सागर, मैनेजर-मोनु कुमार
बालक टीम इस प्रकार हैः-
उमंग कुमार सिंह (कप्तान)मो0 शारिक अली, राहुल , प्रिंस, आर्यन,हर्ष झाँ, रौनक कुमार(उपकप्तान),अंशु,  मंजित कुमार,, 
शशॉंक, उत्कर्स, हिमाशू सिंह,एमडी काशिफ़, 
आयुष, सौरभ, हिमांशु क़ुमार, प्रशिक्षक- विष्णु कुमार रंजन मैनेजर-अविनाश कुमार

0 Response to "जूनियर नेशनल साफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार बालक/बालिका टीम घोषित टीम रवाना।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article