डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व-त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मती कराने तथा यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।

डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व-त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मती कराने तथा यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।

पटना, गुरूवार, दिनांक 24.10.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में छठ महापर्व, 2024 के अवसर पर सड़कों की मरम्मति एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व-त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मती कराने तथा यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में छठव्रती एवं श्रद्धालुगण सपरिवार गंगा के छठ घाटों पर अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं। शहरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं यातायात में अवरोध से दुर्घटना की संभावना और जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। अतः क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति और यातायात प्रबंधन अत्यावश्यक है।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि दिनांक 05.11.2024 को नहाय-खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है। सभी निर्माण एजेंसियों को निदेश दिया कि छठ पूजा प्रारंभ होने से तीन दिन पहले सभी सड़कों को मोटरेबल करना सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़, उनकी सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसियों को यह भी निदेश दिया कि दिनांक 30.10.2024 से छठ पूजा की समाप्ति तक कोई नया निर्माण कार्य नहीं करेंगे। यदि कार्य किया जाता है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे।

बैठक में सभी 21 सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत घाटों की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया। निर्माण एजेंसियों द्वारा अगर कोई कार्य किया जा रहा है तो उसके कारण एप्रोच रोड एवं अन्य जगहों पर आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया। डीएम डॉ. सिंह द्वारा जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ एवं अन्य भीड-़भाड वाले जगहों में छठ महापर्व के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु एक बहु-सदस्यीय समिति का निर्माण किया गया है। इस समिति में अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, उप महाप्रबंधक, बीएसआरडीसीएल एवं कार्यपालक अभियंता पाटलिपुत्र अंचल, पटना नगर निगम सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। समिति छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी। 
डीएम डॉ. सिंह ने कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि अशोक राजपथ, दीघा, पटना सिटी, गाँधी मैदान एवं अन्य पथों पर गड्ढों की मरम्मती कर मोटरेबल बनाएं। 

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जहाँ कहीं पथ निर्माण विभाग या नमामि गंगे एवं अन्य एजेंसियों का कार्य हो रहा है, वहाँ संबंधित विभाग/संस्था का बोर्ड/बैनर लगा रहे ताकि पता चले कि किस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। 

बैठक में प्रबंध निदेशक, बुडको, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर/पटना सिटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर/पटना सिटी, बिहार राज्य पथ विकास निगम के उप महाप्रबंधक, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग, बुडको के कार्यपालक अभियंतागण, गेल के प्रतिनिधि, पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के परियोजना निदेशक,पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व-त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मती कराने तथा यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article