कृषि अनुसंधान परिसर पटना के कर्मियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली
भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना केवल सत्यनिष्ठा से ही संभव: डॉ. अनुप दास
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के तहत दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई |
डॉ. दास ने बताया कि हमें सचेत और जागरूक रहने की आवश्यकता है और राष्ट्र की समृद्धि के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने की भी आवश्यकता है | भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना केवल सत्यनिष्ठा से ही संभव है | उन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार का मतलब सिर्फ रिश्वत लेने या देने से नहीं है, बल्कि अपने जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह होना भी एक तरह का भ्रष्टाचार ही है | संस्थान के सतर्कता अधिकारी डॉ. अमिताभ डे ने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करने का संदेश किया । उन्होंने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार हमारे संस्थान में 16 अगस्त से सतर्कता जागरूकता अभियान चल रहा है, जो 15 नवंबर तक जारी रहेगा | साथ ही, 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाएगा, जिसमें सतर्कता जागरूकता से संबंधित कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| मौके पर संस्थान के सभी प्रभागों, अनुभागों, प्रकोष्ठों एवं इकाइयों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना के कर्मियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली"
एक टिप्पणी भेजें