कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा किया गया सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
*प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी एवं प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना, एवं भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक राजनीश कुमार की प्रस्तुति ने बांधा समां*
पटना 27 अक्टूबर 2024
आज भारतीय नृत्य कला मंदिर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । इस आयोजन में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार की प्रधान सचिव एवं प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना, डॉक्टर एन. विजयलक्ष्मी और भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक रजनीश कुमार की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ विजय प्रकाश, पूर्व मुख्य सचिव एवं वर्तमान में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष, श्री आमिर सुबहानी, पूर्व मुख्य सचिव एवं वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त, बिहार, श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ एस. सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की प्रधान सचिव एवं प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉक्टर एन. विजयलक्ष्मी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव, श्री दयानिधान पांडेय, वरिष्ठ साहित्यकार, श्रीमती ममता मेहरोत्रा, श्रीमती मृदुला प्रकाश, भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक रजनीश कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉक्टर एन विजयलक्ष्मी ने तुलसीदास रचित गणेश वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बोल थे “गाइए गणपति गजबंदन शंकर सुवान भवानी के नंदन”। इसके बाद शंकराचार्य रचित “ महिषासुरमर्दिनी ‘ए गिरि नंदिनी” की मनमोहक प्रस्तुति दी। भरतनाट्यम नृत्य कार्यक्रम का समापन उन्होंने ‘महालक्ष्मी स्त्रोत’ से की।
आज की इस सांस्कृतिक संध्या की दूसरी प्रस्तुति बिहार के प्रसिद्ध शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत के गायक श्री रजनीश कुमार द्वारा राग यमन में बड़ा ख्याल एवं छोटा ख्याल की प्रस्तुति के साथ-साथ ठुमरी की प्रस्तुति की गई। ठुमरी के बोल थे ‘नादान जियरा गुम गयो रे’ और दूसरी ठुमरी ‘रंग रंगीली रसीली छवि बृजनार की.’। इनके साथ कलाकारों में तबला पर डॉ श्याम मोहन, हारमोनियम पर श्री सुधीर कुमार, तानपुरा पर श्री अर्थव मनस और हेमंत कुमार ने संगत किया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्य, निदेशक श्रीमती रूबी, उप सचिव, श्री अनिल कुमार सिन्हा, भारतीय नृत्य कला मंदिर के प्रशासी पदाधिकारी, श्री सुशांत कुमार सहित पटना के संगीत प्रेमियों, साहित्यकारों, प्रसिद्ध व्यक्तियों, कलाकारों के साथ ही कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारियों सहित लगभग 400 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती सोमा चक्रवर्ती के द्वारा किया गया।
0 Response to "कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा किया गया सांस्कृतिक संध्या का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें