वैशाली जिला के गोरौल प्रखण्ड के कटरमाला ग्राम में गठित वैशाली शहद/मधु उत्पादक सहकारी समिति लि॰, के व्यावसायिक लेन-देन का विधिवत शुरुआत
आज वैशाली जिला के गोरौल प्रखण्ड के कटरमाला ग्राम में गठित वैशाली शहद/मधु उत्पादक सहकारी समिति लि॰, के व्यावसायिक लेन-देन का विधिवत शुरुआत पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष श्री संजय कुमार एवं प्रबंध निदेशक श्री रूपेश राज तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के वरीय प्रबंधक डॉ॰ आशुतोष सिंह एवं प्रबंधक डॉ॰ पदमवीर सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध संघ के प्रबंधक संग्रहण डॉ॰ अजय कुमार राय, श्री अमित कुमार पंडित, श्री अवधेश चौधरी, डॉ संजय, श्रीमती शिबू कुमारी एवं FPO के अध्यक्ष श्री शिव बसंत कुमारी तथा सभी सदस्य उपस्थित थे। वैशाली जिला में हनी FPO का गठन भारत सरकार के 10000 FPO के गठन और संवर्द्धन योजना के ताहत की गई है। इस FPO का कार्य क्षेत्र पूरा वैशाली जिला है। FPO के गठन से जिले के किसानों को अपने उत्पादों का खरीद विक्री करने के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा जिससे उन्हें अपने उत्पाद का उचित कीमत मिलेगी एवं समय समय पर CBBO-VAISHAL PATLIPUTRA DUGDH UTPADAK SAHKARI SANGH LTD एवं IMPLEMENTING AGENCY-National Dairy Development Board के तरफ से प्रशिक्षण तथा तकनीकी मार्गदर्शन भी मिलेगा । इससे जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी।
0 Response to "वैशाली जिला के गोरौल प्रखण्ड के कटरमाला ग्राम में गठित वैशाली शहद/मधु उत्पादक सहकारी समिति लि॰, के व्यावसायिक लेन-देन का विधिवत शुरुआत"
एक टिप्पणी भेजें