युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में बिहार सबसे आगे - जमां खां

युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में बिहार सबसे आगे - जमां खां

विकास का मुद्दा निर्विवाद रूप से नीतीश कुमार के पक्ष में - विजय कुमार चैधरी
युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में बिहार सबसे आगे - जमां खां
पटना 29 अक्तूबर 2024

      मंगलवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी और माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब जमा खां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।
      इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि एनडीए के घटक दलों का आपसी समन्वय और श्री नीतीश कुमार का कुशल नेतृत्व हमारी जीत की गारंटी है। उन्होंने कहा कि 2025 में एनडीए गठबंधन 2010 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगा। साथ ही सीटों का आंकड़ा 220 के करीब होगा और इसका विश्वास कल की हमारी बैठक में भी स्पष्ट झलक रहा था। माननीय मंत्री ने कहा कि विकास का मुद्दा निर्विवाद रूप से श्री नीतीश कुमार और एनडीए के पक्ष में है। विपक्षी पार्टियां भी हमारी तमाम उपलब्धियों को नकारने का साहस नहीं कर सकती है। इसके विपरीत विपक्ष, नीतीश सरकार में हुए विकास-कार्यों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश में जुटा हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री का प्रभावशाली नेतृत्व एनडीए की पूंजी है, विपक्ष इसके सामने कहीं नहीं टिकेगा।
       माननीय मंत्री जनाब जमां खां ने कहा कि नौकरी और रोजगार देने में बिहार का कोई मुकाबला नहीं है। केंद्र सरकार भी इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का माहौल कायम किया है। एनडीए परिवार पूरी तरह से एकजुट है और 2025 में रिकाॅर्ड बहुमत से श्री नीतीश कुमार पुनः बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। माननीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल विकास के मुद्दों पर बात करने के बजाये गैरजरूरी विषयों में जनता को भटकाने की कोशिश करता है।

     इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे।


                             

0 Response to "युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में बिहार सबसे आगे - जमां खां"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article