जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए हम सबको एक साथ प्रयास करने की आवश्यकता – महापौर

जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए हम सबको एक साथ प्रयास करने की आवश्यकता – महापौर

*पर्यावरण एवं उर्जा के संरक्षण के लिए जयपुर में आयोजित परिचर्चा में महापौर सीता साहू सम्मिलित हुई*

पटना- 22 अक्टूबर 2024

पर्यावरण संरक्षण के लिए *साउथ एशिया के बड़े शहरों की भागिदारी सुनिश्चित करने हेतु जयपुर में साउथ एसिया क्लिन एनर्जी फोरम SACEF 2024 के परिचर्चा का आयोजन किया गया। US South  Asia mayoral  platform on sustainable  cities के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पटना की महापौर सीता साहू भी सम्मिलित हुई।* कार्यक्रम में साउथ एसिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उदेश्य है कि शहरों के विकास के क्रम में जो भी प्रयोग हो उसमें नो कार्बन एनर्जी को प्राथमिकता दी जाए। जिससे ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम हो। महापौर द्वारा भी चर्चा के दौरान बताया गया कि शहर के विकास में जनसख्या, यातायात एवं विभिन्न प्रकार के निर्माण में एनर्जी का डिमांड बढ़ा है। जैसे-जैसे शहरों का विकास हो रहा है, भवन, परिवहन, नगर निगम के बुनियादी ढांचे और उद्योग जैसे क्षेत्रों में ऊर्जा की खपत ज़्यादा हो रही है ऐसे में हम ऐसे एनर्जी का संरक्षण करना होगा जिससे पर्यावरण को भी नुकसान न पहुंचे। शहरों एवं नगर निकाय में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने की भी आवश्यकता है। *महापौर द्वारा कहा गया कि हम चाहेंगे कि यह मंच जलवायु परिवर्तन और शहरी बुनियादी ढांचे के मुद्दों से निपटने के लिए हमारे चल रहे प्रयासों का समर्थन करने के लिए अंतराराष्ट्रीय फंडिंग और तकनीकी विशेषज्ञता तक पहुंच की सुविधा प्रदान करे। पटना में हमारे बाढ़ प्रबंधन में अनुभव को साझा करके योगदान दे सकता है, विशेष रूप से हमारे शहरी बाढ़ पूर्व चेतावनी प्रणाली से जो हमें मानसून बाढ़ के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। हमने स्थानीय समुदायों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम भी लागू किए हैं। हमारा बढ़ता सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क, जिसमें पर्यावरण-अनुकूल बसें (ईलेक्ट्रिक एवं सीएनजी) शामिल हैं।*
कार्यक्रम के माध्यम से साउथ एशिया देशों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए एवं अपने अपने बेस्ट प्रैक्टिस एवं नवाचार को एक मंच पर लाने के लिए विभिन्न विचारों का अदान प्रदान किया गया। जिससे आने वाले समय में एक बेहतर भविष्य की परिकल्पना की जा सके और दक्षिण एशियाई शहरों में जीएचजी (ग्रीन हाउस गैस) उत्सर्जन को कम कर सकते हैं। कार्यक्रम में राजस्थान के उर्जा मंत्री हिरालाल नागर, डायरेक्टर जनरल सुरेन्द्र कुमार ब्रिज, पटना नगर निगम के सश्क्त स्थाई समिति के माननीय सदस्य विनोद कुमार, उप नगर आयुक्त ज्योत प्रकाश एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

0 Response to "जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए हम सबको एक साथ प्रयास करने की आवश्यकता – महापौर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article