वित्तीय समावेशन एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत निधि का हस्तांतरण

वित्तीय समावेशन एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत निधि का हस्तांतरण

पटना जिला में माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका के माध्यम से संचालित जीविका स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन हेतु एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना के अन्तर्गत जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु निधियों का का हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। 

इस दौरान जिला समाहरणालय में लाभार्थियों को स्वीकृत राशि का डमी चेक जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में कुल ₹46,56,38,000.00/- की राशि का डमी चेक जीविका दीदियों को सौंपा गया, जो जिले के ग्राम संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रोत्साहित करेगा। 

इस दौरान जिला पदाधिकारी, पटना ने सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना आप सभी को गरीबी से निकलने हेतु और आजिविका संवर्द्धन के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरु किया गया था। इसके लाभुकों को 2 लाख रुपया तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने लाभुकों को कहा कि इसका लाभ अधिक लोगों तक पहुंचे इसलिए आप सभी इसका अपने आस–पास में प्रचार–प्रसार भी करें।
पटना जिला में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविकोपार्जन एवं आय आधारित गतिविधियों से जोड़ने हेतु अबतक कुल 10,148 अत्यंत निर्धन परिवारों (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों) का चयन किया गया है। योजना अंतर्गत अब तक पटना के 23 प्रखंडों में 7,695 परिवारों को जीविकोपार्जन गतिविधियों हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है एवं इन परिवारों को प्रशिक्षित कर सूक्ष्म व्यवसाय, गव्य, बकरी एवं मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन तथा कृषि संबंधी गतिविधियों से जोड़ा गया है। 

सतत् जीविकोपार्जन योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत 3897 लाभार्थियों के व्यवसाय विकास के लिए कुल ₹11,44,45,000.00/- (ग्यारह करोड़ चौआलिस लाख पैतालीस हजार रुपये) का डमी चेक भी सौंपा गया। यह निधि योजना अंतर्गत चयनित अत्यंत निर्धन परिवारों के लाभार्थियों के जीवीकोपार्जन एवं परिसंपत्ति निर्माण हेतु दी गई है।

वित्तीय समावेशन अंतर्गत 444 जीविका स्वयं सहायता समूहों को कुल ₹6,79,43,000.00/- (छः करोड़ उन्यासी लाख तैतालिस हजार रुपए) की सामुदायिक निवेश निधि (CIF) का हस्तांतरण किया गया। साथ ही, 715 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को नकद शाख ऋण (CCL) के रूप में ₹28,32,50,000.00/- (अठाईस करोड़ बत्तीस लाख पचास हजार रुपए) का हस्तांतरण किया गया है।

उपरोक्त  वित्तीय सहायता पटना जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी गई है। यह पहल समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी। 

इस कार्यक्रम में जिला उप विकास आयुक्त, सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

0 Response to "वित्तीय समावेशन एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत निधि का हस्तांतरण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article