अनुमंडल प्रशासन द्वारा बखरी अनुमंडल का 30वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
अनुमंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केक काट कर समारोह का शुभारम्भ करते हुए एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने कहा कि बखरी अनुमंडल आंदोलन संघर्षो की गाथा है। यहां के लोगो में विकास के प्रति जीजिविषा ने उन्हें सङक पर आंदोलन के लिए बाध्य कर दिया था। तीन दशक में पीढ़ियां बदल जाती है। आज की युवा पीढी, जो तब अनुमंडल आंदोलन के समय बच्चे रहे होगें, उन्हें अपने संघर्ष के विरासतों का इतिहास समझना होगा।
भाजपा नेता व पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि अनुमंडल आंदोलन वस्तुतः बखरी के आम अवाम के अंदर की वह छटपटाहट थी,जो आजादी के बाद से ही शासन और प्रशासन के स्तर पर साज़िश के तहत उन्हें विकास से वंचित रखा गया था। '92 में छात्र-नौजवानों ने संघर्ष की जो चिंगारी लगायी थी,'94 में वह जनांदोलन में तब्दील हो गया। कहा,संघर्षों ने हमें अनुमंडल और नगर परिषद् दिया है। अब बखरी को जिला और बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए लङाई लङने की बारी है। पूर्व मुखिया मनोहर केसरी ने कहा कि अनुमंडल आंदोलन इतना प्रचंड था कि उसमें नेता पीछे और जनता आगे आ गयी। उन्होंने तत्कालीन डीएम प्रफुल्ल रंजन सिन्हा तथा एस पी गुप्तेश्वर पांडेय के भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे लोग जनता की बातों को सरकार तक पहुंचाने में सफल रहे। आंदोलन में पुलिस की लाठियां खाकर जेल जाने वाले कांग्रेस नेता कमलेश कुमार कंचन ने कहा कि बखरी का यह सौभाग्य कहें या दुर्भाग्य, उन्हें अपना अधिकार आंदोलन करने के बाद ही मिलता है। उन्होंने शहर में स्टेडियम निर्माण की मांग करते हुए कहा कि अनुमंडल प्रशासन तथा अंचलाधिकारी को इस बाबत भूमि की परेशानी दूर करने के लिए पहल करनी चाहिए। वहीं आर एस एस जिला संघचालक मनोरंजन वर्मा ने अनुमंडल आंदोलन को जनता का स्वतःस्फूर्त जनांदोलन करार देते हुए कहा कि तीन दशक बाद भी बखरी अनुमंडल स्तरीय अनेक सुविधाओं से वंचित है।
मौके पर एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ महेशचंद्र, सीओ राकेश कुमार चौधरी,जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, प्रमुख शिवचंद्र पासवान, मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा, उप मुख्यपार्षद ज्ञानती देवी,बलराम कुशवाहा, पंसस विद्यानंद ठाकुर,बखरी विकास समिति के सचिव राजकिशोर राज,श्रीकृष्ण गोशाला के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा, सज्जन नेमानी आदि मौजूद थे।
ईधर,हिन्द कला परिषद् के तत्वावधान में स्थानीय रामा पैलेस में अनुमंडल की 30 वीं वर्षगांठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सुमन की अध्यक्षता में मनायी गयी। मौके पर संस्था के सदस्यों ने, 1992 में अनुमंडल आंदोलन के दौरान मुकदमा झेलने वाले अभाविप के छात्र नेता सिधेश आर्य, प्रेम किशन मन्नू, अशोक राम,वरूण गुप्ता, संजीव अग्रवाल, राजकिशोर साहु उर्फ एसपिया,अशोक आर्य सहित '94 के अनुमंडल आंदोलन में जेल जाने वाले पूर्व मुखिया मनोहर केसरी को सम्मानित किया। मौके पर एच के पी के सचिव सीताराम केसरी,संस्था के संस्थापक सदस्य पवन कुमार नेमानी, घासीराम पोद्दार, विद्यानंद यादव,अशोक केसरी,अरविंद कुमार सिंह बच्चा,संतोष भारती गुड्डू, रामकुमार पमपम,कुंजबिहारी आदि मौजूद थे।
0 Response to "अनुमंडल प्रशासन द्वारा बखरी अनुमंडल का 30वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें