प्रथम 'बिहार राज्य स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024' का हुआ समापन
- पाटलिपुत्र खेल परिसर में 15 और 16 अक्टूबर को किया गया था बिहार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन
- खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया था उद्घाटन
- बालक और बालिका जूनियर - सीनियर वर्ग के 7 श्रेणियों में हुई प्रतियोगिता
- 13।, 9 रजत और 8 कांस्य सहित कुल 30 पदक दिए गए
- सभी 54 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए
- 7 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्पोर्ट क्लाइंबिंग क्लब की एक महीने की निःशुल्क सदस्यता दी गई
पटना, 16 अक्टूबर 2024:- 15 और 16 अक्टूबर को बिहार में पहली बार आयोजित 'बिहार राज्य स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024' का आज समापन हो गया। 15 तारीख को खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण की उपस्थिति में इसका विधिवत उद्घाटन किया था।
बिहार स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन के सचिव
सैयद अबादुर रहमान ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया और बताया कि बालक और बालिका जूनियर - सीनियर वर्ग के 7 श्रेणियों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इनमें से 13 स्वर्ण, 9 रजत और 8 कांस्य सहित कुल 30 पदक के विजेता घोषित हुए। स्वर्ण पदक विजेताओं में से सलमान अली ,आजमा खातून, रजनीकांत कुमार ,अंजलि कुमारी ,बिट्टू कुमार और मेघा कुमारी सहित 6 विजेताओं को एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट क्लाइम्बिंग वॉल की एक महीने की निःशुल्क सदस्यता और सुविधा विशेष पुरस्कार के रूप में दिया गया। कुल 54 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
आज के समापन समारोह में डॉ. संतोष कुमार, निदेशक, स्पोर्ट क्लाइंबिंग , सैयद अबादुर रहमान ,सचिव, बिहार स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ,नेहाल अहमद,कोषाध्यक्ष, अजीज शेख ,भारतीय टीम के अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबर, रंगीला यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
0 Response to "प्रथम 'बिहार राज्य स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024' का हुआ समापन"
एक टिप्पणी भेजें