खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने प्रथम 'बिहार राज्य स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024' का किया उद्घाटन

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने प्रथम 'बिहार राज्य स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024' का किया उद्घाटन

- 15 और 16 अक्टूबर 2024 को स्पोर्ट क्लाइंबिंग वाल ,पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गई है ये प्रतियोगिता। 
- जूनियर,सीनियर बालक-बालिका वर्ग के कुल 54 खिलाडियों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए निर्धारित 1000/-रुपये पंजीकरण शुल्क देकर अपना पंजीकरण कराया 
- आज क्वालीफिकेशन राउंड था और कल 16 अक्टूबर को फाइनल होगा 

पटना, 15 अक्टूबर 2024:- बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली'बिहार राज्य स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024' का राज्य के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने आज, पाटलिपुत्र खेल परिसर,कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण की उपस्थिति में,विधिवत उद्घाटन किया। 
खेल मंत्री ने सभी प्रतिभागियों से मिल कर उन्हें प्रोत्साहित किया और क्लाइम्बिंग वॉल का बारीकी से मुआयना कर इस खेल और प्रतियोगिता के बारे में पूरी जानकारी ली। 
मंत्री जी को क्लाइम्बिंग का होल्ड,क्लाइम्बिंग कैप एवं टीशर्ट भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया .
इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में पहली बार स्पोर्ट क्लाइम्बिंग की प्रतियोगिता करायी जा रही है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति बिहार के खिलाड़ियों की बढ़ती अभिरुचि को ध्यान में रखकर खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने इस प्रतियोगिता को कराने का निर्णय लिया है। रॉक क्लाइम्बिंग की ही तरह स्पोर्ट क्लाइम्बिंग भी एक एडवेंचर स्पोर्ट्स है। हाल ही में पाटलिपुत्र खेल परिसर में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण करवाया गया जहां ये प्रतियोगिता हो रही है। 
आगे श्री शंकरण ने कहा कि यह प्रतियोगिता बिहार के खिलाड़ियों के लिए है और बहुत कम समय की सूचना में भी सीनियर,जूनियर बालक-बालिका वर्ग में 54 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिये अपना पंजीकरण कराया जो बिहार में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति यहां के खिलाड़ियों की बढ़ती अभिरुचि की पुष्टि करता है। हमारा प्रयास और लक्ष्य है बिहार के खिलाड़ी किसी भी खेल में आगे बढ़ें और राज्य और देश के लिए मेडल जीत कर राज्य और देश का नाम रोशन करें। इसलिये सरकार। राज्य में हर खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास और सहयोग कर रही है। 
आज के इस कार्यक्रम में  डॉ. संतोष कुमार, निदेशक, स्पोर्ट क्लाइंबिंग , सैयद अबादुर रहमान ,सचिव, बिहार स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ,नेहाल अहमद,कोषाध्यक्ष,  अजीज शेख ,भारतीय टीम के अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबर तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

0 Response to "खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने प्रथम 'बिहार राज्य स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2024' का किया उद्घाटन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article