जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई
पटना, मंगलवार, दिनांक 22.10.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को सरकार द्वारा निर्गत विस्तृत कार्य योजना एवं मार्ग निर्देश में निहित प्रावधानों का अनुपालन करने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। अपर जिला दंडाधिकारी (आपूर्ति) को सरकार के निदेशों के अनुरूप निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार धान अधिप्राप्ति कार्य के संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय एवं पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में धान अधिप्राप्ति का कार्य दिनांक 15.11.2024 से 15.02.2025 तक एवं फोर्टिफाइड चावल प्राप्ति के अवधि 01.11.2024 से 15.06.2025 तक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कार्य-योजना के अनुसार अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
1. जिला कृषि पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया गया कि पंचायतवार धान उत्पादन का आंकड़ा उपलब्ध कराएँ ताकि अधिप्राप्ति के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जा सके।
2. जिला सहकारिता पदाधिकारी, पटना को इच्छुक पैक्स की सूची उपलब्ध कराकर जिला टास्क फोर्स से अनुमोदन कराने का निदेश दिया गया। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति कार्य का किसानों के बीच वृहत प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया है।
3. जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को सभी मिलरों का 31 अक्टूबर, 2024 तक निबंधन कराने का निदेश दिया गया।
4. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को मिलर एवं पैक्स के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति जनहित का एक महत्वपूर्ण कार्य है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी धान अधिप्राप्ति के अभियान को निर्वाचन कार्य की तरह प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। अतः सभी संबंधित पदाधिकारी इसके प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई"
एक टिप्पणी भेजें