सी के नायडू: हैदराबाद ने बिहार को 10 विकेट से हराया

सी के नायडू: हैदराबाद ने बिहार को 10 विकेट से हराया

पटना स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 13 अक्टूबर को प्रारंभ हुई सी के नायडू ट्रॉफी में हैदराबाद और बिहार के बीच हुई मैच, तीसरे दिन ही समाप्त हो गई। इस मैच को हैदराबाद में 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बिहार की टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बिहार को फॉलोवन खेलना पड़ा। फॉलोवन खेलती हुई बिहार की टीम, शशांक उपाध्याय के बेहतरीन 87 रंग के बदौलत 228 रन बना बनाकर बिहार को पारी की हार से बचाने का काम किया। हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 30 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 33 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज अमन (15 रन) और जयराम (18 रन) बनाकर नाबाद रहै।

मैच के दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर जब बिहार टीम का स्कोर आठ विकेट पर 131 रन था और पारी की हार से बचने के लिए 68 रनों की जरूरत थी तो ऐसा लग रहा था कि बिहार को पारी की हार का सामना करना पर सकता है, लेकिन शशांक उपाध्याय और अनुप कुमार के बीच नवें विकेट के लिए 233 गेंद में 87 रनो की भागीदारी ने बिहार को पारी की हार से बचा लिया। अनुप कुमार 29 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद के नितिन साइ ने पहली पारी में छह विकेट तो दूसरी पारी में सात विकेट लिए। बिहार का अगला मैच मध्य प्रदेश से इंदौर में 20 अक्टूबर से होगा।

0 Response to "सी के नायडू: हैदराबाद ने बिहार को 10 विकेट से हराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article