लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार (IAS) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से विभागीय योजना की समीक्षा

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार (IAS) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से विभागीय योजना की समीक्षा

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार (IAS) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से विभागीय योजना की समीक्षा हेतु साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभागीय एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन एवं क्रियाशीलता, संचालन एवं रख-रखाव हेतु आमंत्रित निविदा के निष्पादन की स्थिति, छुटे हुए टोलों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सर्वेक्षण की प्रगति और IoT डिवाइस के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओं के अनुश्रवण की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त, बंद पड़े चापाकलों की मरम्मति कर उन्हें मोबाइल ऐप पर चापाकलों के मरम्मति की प्रगति अपलोड करने तथा इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया। बैठक में पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजनाओं की क्रियाशीलता, रख-रखाव, और विकासात्मक कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में 'जीरो ऑफिस डे' (ZOD) अभियान अर्थात् जिस दिन सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की जाँच करेंगे।

इस अभियान के तहत बंद पाई गई योजनाओं तथा आंशिक त्रुटिपूर्ण योजनाओं को चालू करने की प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा इस हेतु दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने और जिम्मेदार संवेदकों पर संविदात्मक दायित्व के तहत जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी मुख्य अभियंता /अधीक्षण अभियंता /कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। प्रधान सचिव द्वारा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को ग्रामीण जलापूर्ति योजना की क्रियाशीलता को सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया, ताकि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और सुलभ पेयजल की उपलब्धता निरंतर एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा सकें।

0 Response to "लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार (IAS) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से विभागीय योजना की समीक्षा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article