*पारस एचएमआरआई में सीजीएचएस की सेवाएं*

*पारस एचएमआरआई में सीजीएचएस की सेवाएं*

• केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा विशेष लाभ 
• गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा पटना के बाहर

पटना। बिहार के भरोसेमंद पारस एचएमआरआई में केंद्रीय स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की सुविधाएं हैं। इससे सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्किम) के कार्डधारक ई.सी.आर.,बी.एच.ई.एल., सी.एम.आर.एफ.,सी.ए.पी.एफ., और कोल इण्डिया मरीजों को अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं का कैशलेस सुविधा लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।
सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार* ने इसकी जानकारी दी। सूचीबद्ध करने के लिए सीजीएचएस अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि सीजीएचएस सेवाओं से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को विशेष रूप से लाभ होगा, जो इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करते हैं। श्री अनिल कुमार ने कहा कि हमारा अस्पताल तकनीकों और विशेषज्ञता के साथ मरीजों को सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और सीजीएचएस के होने से इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। अब सीजीएचएस कार्डधारक मरीज विभिन्न प्रकार के जांच, सर्जरी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। मरीजों को निम्नलिखित लाभ  सभी विशेषताओं में - कैशलेस सुविधा, मुफ्त रूम अपग्रेड , जांच रिपोर्ट पर मुफ्त डॉक्टर परामर्श, मुफ्त होम सैंपल कलेक्शन, मुफ्त एंबुलेंस सेवा, एक्सप्रेस हेल्पडेस्क और बिलिंग काउंटर की सुविधा दी जा रही है।
*सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. ए.ए. हई* ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा विशेष लाभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा पटना के बाहर।

बता दें कि पारस एचएमआरआई में चिकित्सा उपकरण और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद है। इससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जा सकेगा। सीजीएचएस सेवाओं से पटना और इसके आस-पास के इलाकों में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


*पारस एचएमआरआई के बारे में* 
*पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

0 Response to "*पारस एचएमआरआई में सीजीएचएस की सेवाएं*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article