दीघा से एलसीटी घाट तक वेंडिंग जोन, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट एवं पाथवे के लिए जगह निर्धारित की गई।

दीघा से एलसीटी घाट तक वेंडिंग जोन, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट एवं पाथवे के लिए जगह निर्धारित की गई।

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा एवं प्रबंध निदेशक, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड-सह-नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज संयुक्त रूप से जेपी गंगापथ का निरीक्षण किया गया तथा यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं जन-सुविधाओं का जायजा लिया गया। 

दीघा से एलसीटी घाट तक वेंडिंग जोन, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट एवं पाथवे के लिए जगह निर्धारित की गई। 

निरीक्षण के उपरांत यह निर्णय लिया गया किः

1. दीघा रोटरी (अटल पथ-जेपी गंगापथ का मीटिंग प्वाईंट) के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में नो-वेंडिंग जोन रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपर ज़िला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। 
2. उपर्युक्त 100 मीटर के बाद से जेपी गंगापथ के उत्तरी छोर पर एलसीटी घाट तक लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी में वेंडिंग जोन रहेगा। वेंडिंग जोन के दोनों तरफ पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। 

3. इस वेंडिंग जोन की पार्किंग से एलसीटी घाट तक ग्रीन बेल्ट तथा पाथवे का निर्माण किया जाएगा। यह भी नो-वेंडिंग जोन रहेगा। इस क्षेत्र में सैर करने वाले लोगों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। बेंच के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रबंध रहेगा।

4. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से दीघा तक जेपी गंगापथ का दक्षिणी छोर पूर्णतः नो-वेंडिंग जोन रहेगा। इसे ग्रीन बेल्ट के रूप विकसित किया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि उपर्युक्त व्यवस्था के अनुरूप पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। वेंडर्स का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। नियमानुसार रेंट फिक्स करते हुए नगर निगम द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि उपर्युक्त व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराने का निदेश प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।

0 Response to "दीघा से एलसीटी घाट तक वेंडिंग जोन, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट एवं पाथवे के लिए जगह निर्धारित की गई। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article