वेस्ट टू आर्ट' विषय पर कार्यशाला का आयोजन
वेस्ट से बेस्ट बनाएं : श्रीमती उपाध्याय
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 20 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में 'वेस्ट टू आर्ट' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुषमा उपाध्याय, शिक्षिका, डी. ए. वी. विद्यालय, वाल्मी ने व्याख्यान दिया | कार्यशाला में उनके द्वारा बनाई गई चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई| इस प्रदर्शनी के माध्यम से श्रीमती उपाध्याय ने बताया कि रचनात्मक जानकारी के माध्यम से हम कचरे या बेकार की चीजों को एक नया रूप दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यह बताना था कि कचरे और बेकार सामान से खूबसूरत और उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। इस प्रदर्शनी में संस्थान के 70 से अधिक कर्मियों की सहभागिता रही|
संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ती है और लोग बेकार चीजों का सही तरह से उपयोग करना सीख पाते हैं | उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है|
संस्थान के स्वच्छता अभियान के अध्यक्ष डॉ. शंकर दयाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे और हम सब मिलकर समाज में 'स्वच्छता ही सेवा है' संदेश का संप्रेषण करते रहेंगे|
0 Response to "वेस्ट टू आर्ट' विषय पर कार्यशाला का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें