इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल एमजी विंडसर आज होगा लॉन्च

इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल एमजी विंडसर आज होगा लॉन्च


पटना: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल)  11 सितंबर को लॉन्च की जाएगी। इस इंटेलिजेंट सीयूवी में सेडान जैसा कंफर्ट और एसयूवी जैसा स्पेस, दोनों के फीचर्स मिलेंगे। 
सीयूवी के 'एयरोग्लाइड डिज़ाइन' में बेहतरीन क्राफ्ट के साथ एडवांस एयरोडायनेमिक्स को एक साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें 18" के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा व्हीलबेस दिया गया है। इसका ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस एक आरामदेह सफर का अनुभव प्रदान करता है। एमजी विंडसर ईवी ने कुछ सबसे कठिन वातावरण और अत्यधिक गर्म माहौल में जबर्दस्त सहनशक्ति और दमदार क्षमता का प्रदर्शन किया है। एमजी विंडसर ने कच्छ के रण, लेह और उदयपुर के चुनौतीपूर्ण इलाकों का सफर किया है और अपनी क्षमता को साबित किया है।
एमजी विंडसर ऑटो-टेक ब्रांड के पोर्टफोलियो का छठवां उत्पाद होगा। इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके एक सबसे खास फीचर में इसका सेगमेंट का पहला 15.6-इंच 'ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले' है, जो एंटरटेनमेंट, नेविगेशन और वेहिकल सेटिंग्स के लिए एक सेंट्रल हब के रूप में काम करता है। इस बड़े आकार की स्क्रीन के साथ यात्री आसानी से नेविगेट कर सकेंगे, एंटरटेनमेंट को कंट्रोल कर सकेंगे और वाहन सेटिंग्स को आसानी से एडजस्ट कर सकेंगे। MG विंडसर में 15.6 इंच की टचस्क्रीन को इन-कार एक्सपीरिएंस को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जब वाहन खड़ा हो तब ये फीचर इसे एंटरटेनमेंट, गेमिंग और लर्निंग हब में बदल देता है।

0 Response to "इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल एमजी विंडसर आज होगा लॉन्च"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article