बिहार में फ्रैंचाइज़ी की बढ़ती मांग के बीच एनीटाईम फिटनैस ने पटना में विस्तार की योजनाएं बनाईं
पटना, 19 सितंबर 2024: दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से विकसित होती फिटनैस क्लब चेन एनीटाईम फिटनैस को भारत के पूर्वी राज्यों, खासतौर पर बिहार और झारखण्ड के फिटनैस प्रशंसकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पूर्वी भारत के लोग अपने शहर में सम्पूर्ण वैलनैस की उम्मीद रखते हैं। इन शहरों में इंटरनेशनल फिटनैस क्लब चेन की मांग बढ़ रही है जो उनके नज़दीक और सुविधाजनक लोकेशन्स में फिटनैस के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकें। रांची और पटना में उच्च गुणवत्ता की सुगम फिटनैस सुविधाओं की बढ़ती मांग, लोगों में स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली के प्रति बढ़ती जागरुकता को दर्शाती है।
विकास जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एनीटाईम फिटनैस इंडिया ने कहा, पूर्वी क्षेत्र में फिटनैस के प्रति बढ़ते उत्साह को देखना सही मायनों में प्रेरणादायी है। यहां के लोगों के लिए अब फिटनैस लक्ज़री नहीं बल्कि जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। जिस तरह से टियर 2 और टियर 3 शहरों में फिटनैस प्रशंसकों में उत्साह दिख रहा है, वह अपने आप में उल्लेखनीय है। हमारा तीव्र विस्तार इंटरनेशनल बिज़नेस मॉडल्स का स्वागत करने और इन्हें सपोर्ट करने की रांची की क्षमता को दर्शाता है। हमारे जिम्स का शानदार परफोर्मेन्स इस बात की पुष्टि करता है कि इस उभरते मार्केट में किस तरह ग्लोबल फिटनैस ब्राण्ड्स विकसित हो रहे हैं। रांची इंटरनेशनल फिटनैस ब्राण्ड्स के लिए हब के रूप में स्थापित हो गया है, इसी तरह हमें पटना में भी हमारे फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मुझे विश्वास है कि एनीटाईम फिटनैस जल्द ही सम्पूर्ण पूर्वी क्षेत्र में अपनी सशक्त मौजूदगी को स्थापित कर लेगा। श्री जैन ने कहा।
पटना और बिहार के अन्य क्षेत्रों में फिटनैस के लिए बढ़ते झुकाव को देखते हुए एनीटाईम फिटनैस विश्वस्तरीय मानकों को सुलभ बनाने के प्रयास में, अपने फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। समग्र स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय फिटनैस प्रथाओं को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ ब्राण्ड ने यह कदम बढ़ाया है। रांची, झारखण्ड, क्षेत्र में फिटनैस की उभरती संस्कृति का बेहतरीन उदाहरण है, जहां जिम्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो शहर के लोगों की हेल्थ एवं फिटनैस की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। एनीटाईम फिटनैस का हर जिम आधुनिक फिटनैस टेक्नोलॉजी, 24x7 एक्सेस और हर वर्ग के लोगों की आवश्यकतानुसार प्रोग्रामों की एक रेंज उपलब्ध कराता है। इनमें पर्सनल ट्रेनिंग, विष्वस्तरीय फिटनैस तकनीकें, कस्टमाइज़्ड वैलनैस प्लान शामिल हैं, जो न सिर्फ व्यक्ति की शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें भावनात्मक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं।
फिटनैस के प्रति बिहार का बढ़ता झुकाव भी जीवनशैली संबंधी रोगों से निपटने और अपने नागरिकों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने के राज्य के दृष्टिकोण को दर्शाता है। एनीटाईम फिटनैस में दिग्गज फिटनैस ट्रेनर और वैलनैस विषेषज्ञ सुनिश्चित करते हैं कि सदस्यों को उनकी फिटनैस यात्रा के दौरान व्यक्तिगत मार्गदर्शन और हर ज़रूरी सहयोग मिलें।
0 Response to "बिहार में फ्रैंचाइज़ी की बढ़ती मांग के बीच एनीटाईम फिटनैस ने पटना में विस्तार की योजनाएं बनाईं"
एक टिप्पणी भेजें