लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर ने व्हीलचेयर एवं ट्राइ-साइकिल किया वितरित
दिव्यांगों में ट्राईसाइकिल वितरित करतीं लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर, लेडी गवर्नर एवं महिला इमदाद कमेटी,राजभवन की अध्यक्ष अनघा आर्लेकर ने गुरुवार को दिव्यांगजनों के बीच व्हीलचेयर एवं ट्राइ-साइकिल वितरित किया। राजभवन परिसर स्थित महिला इमदाद कमेटी के प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में पांच लाभुकों को व्हीलचेयर एवं तीन को ट्राइ-साइकिल दिया गया। इस अवसर पर महिला इमदाद कमिटी की उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण, डॉक्टर बिंदा सिंह,डॉ पूनम चौधरी,विधुरानी एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे
0 Response to "लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर ने व्हीलचेयर एवं ट्राइ-साइकिल किया वितरित"
एक टिप्पणी भेजें