लेट्स इंस्पायर बिहार के जीवक अध्याय एवं रोग जागरूकता अध्याय द्वारा सलेमपुर, बांका में मुफ्त चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।
बांका, 22 सितंबर 2024: युवाओं के प्रेरणा स्रोत, आदरणीय विकास वैभव, आईपीएस जी की प्रेरणा से चल रहे लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत आज बांका के सलेमपुर में श्री अशोक तिवारी जी के आवास पर युवा समाजसेवी दीपक तिवारी के सहयोग से जीवक अध्याय और रोग जागरूकता अध्याय द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
शिविर में मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवकों की मदद से लगभग 700 लोगों ने विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इसमें बुनियादी स्वास्थ्य जांच, निशुल्क परामर्श, और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही सभी मरीजों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।
लेट्स इंस्पायर बिहार का यह अभियान समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने और स्वस्थ बिहार के निर्माण में योगदान देने के लिए कटिबद्ध है। इस शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय युवाओं और समाज सेवकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने लोगों को जागरूक करने और स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर दीपक तिवारी जी और लेट्स इंस्पायर बिहार के प्रतिनिधियों ने कहा, “हमारा लक्ष्य समाज के हर कोने में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह आयोजन हमारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
शिविर में डॉक्टर सौरभ कुमार, डॉक्टर सोनल कुमार, डॉक्टर जयेश कुमार, डॉक्टर मनाउर, वार्ड अटेंडेंट रूपन पांडे, नर्सिंग ऑफिसर सन्नी कुमार, और लैब टेक्नीशियन अजीत मिश्रा सहित अन्य चिकित्सा टीम मौजूद रही।
साथ ही पटना और बांका टीम से सन्नी साह, सरमद खान, कुश पांडे, अमीर अहमद, प्रभात वत्स, हर्षित कुमार, हरी ओम, जय किशन, गौरव चौरसिया एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार।
0 Response to "लेट्स इंस्पायर बिहार के जीवक अध्याय एवं रोग जागरूकता अध्याय द्वारा सलेमपुर, बांका में मुफ्त चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें