बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय एवं जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार राय के साथ बैठक की ।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में बेतिया जिले में चलाए जा रहे फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना के कुशल कार्यान्वयन हेतु दिनांक 12 सितंबर, 2024 को वैज्ञानिकों ने बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय एवं जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार राय के साथ बैठक की । परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने उक्त अधिकारियों को परियोजना की गतिविधियों से अवगत कराया एवं उनसे प्रत्यक्षण प्रक्षेत्र का भ्रमण करने का आग्रह किया । कृषि पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी ने उक्त परियोजना मे कृषि अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
तत्पश्चात् वैज्ञानिकों ने प्रत्यक्षण प्रक्षेत्र का भ्रमण किया तथा किसानों को फसल सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये। कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि किसान इस परियोजना के कार्यों से काफ़ी प्रभावित दिख रहे है। भा. कृ. अनु. प. का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिक डॉ. अकरम अहमद एवं डॉ. अभिषेक कुमार ने भी किसानों से वार्तालाप किया एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी । यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ.अनुप दास के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।
0 Response to "बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय एवं जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार राय के साथ बैठक की ।"
एक टिप्पणी भेजें