पटना नगर निगम द्वारा निजी स्थलों पर आयोजित किया जा रहा स्वच्छता अभियान

पटना नगर निगम द्वारा निजी स्थलों पर आयोजित किया जा रहा स्वच्छता अभियान

*गंदगी फैलाने वालों को जुर्माने के साथ दिलाई जा रही स्वच्छता की शपथ*

पटना – 26 सितंबर 2024

शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने के लिए पटना नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन हेतु पटना नगर निगम द्वारा *मिशन टोटल सेग्रीगेशन की शुरूआत की जा चुकी है। नगर निगम कर्मी प्रतिदिन घर-घर जाकर लोगों से सूखा एवं गीला कचरा अलग रखने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में *शहर के ऐसे निजी स्थल जहां आस पास के लोग कुड़ा फेंक देते है उनकी सफाई श्रमदान के माध्यम से की जा रही है।* स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत प्रतिदिन ऐसे स्थानों की सफाई की जा रही है । बता दें कि पटना नगर निगम द्वारा सभी 75 वार्डों में ऐसे 128 प्लॉट की पहचान की गई है। जिसकी सफाई स्थानिय वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी एवं जागरूक स्थानीय नागरिकों के सहयोग से की जा रही है।
*पहली बार ही साफ कर रहा नगर निगम दूबारा गंदा हुआ तो आस पड़ोस के लोगों को देना होगा जुर्माना*

पटना नगर निगम द्वारा निजी स्थलों की सफाई पहली बार तो की जा रही है लेकिन दुबारा अगर इन जगहों पर गंदगी हुई तो आस पास के लोगों से सफाई करवाई जाएगी इसके साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। गौरतलब है कि पटना नगर निगम के सर्वे में चिन्हित अधिकांश खाली प्लॉट के आस पास के लोग वहां कुड़ा फेंकर उसे गंदा करते है। 

*गंदगी फैलाने वालों को दिलाई जा रही स्वच्छता की शपथ*

पटना नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है उनसे न सिर्फ जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही स्थल दुबारा गंदा न हो इसके लिए उन्हे स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है। इसके साथ ही उन्हें शपथ पत्र भी देना होगा कि वह न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे। 

*दो अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान, 15 अक्टूबर से जुर्माना*

पटना नगर निगम द्वारा दो अक्टूबर तक सभी वार्डों की सफाई की जाएगी। जिसके बाद सफाई की गई स्थलों की जांच शुरू होगी। 15 अक्टूबर के बाद गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाना शुरू किया जाएगा।

0 Response to "पटना नगर निगम द्वारा निजी स्थलों पर आयोजित किया जा रहा स्वच्छता अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article