शेमारू उमंग के नए शो 'मैं दिल तुम धड़कन' में बाल कलाकार काविश खुंगर करेंगे एंट्री!
मुंबई, सितंबर 2024: आजकल टेलीविजन इंडस्ट्री में कई युवा कलाकार अपनी प्रतिभा के चलते छोटी उम्र से ही दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना रहे हैं। इसी लीग में शामिल होते हुए, प्रतिभाशाली बाल कलाकार काविश खुंगर, शेमारू उमंग के अपकमिंग नए शो 'मैं दिल तुम धड़कन' से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इस शो में काविश, कृश माथुर का किरदार निभाएंगे, जो दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।
कृश माथुर एक खुशमिजाज, ऊर्जावान बच्चा है, जो अपनी मौजूदगी से हर जगह खुशियां बिखेरता है। भगवान श्रीकृष्ण की तरह उसमें भी शरारत की झलक और माखन के लिए अटूट प्यार है। कृश का अपनी मां वृंदा (राधिका मुथुकुमार द्वारा निभाया गया किरदार) से गहरा लगाव है। वृंदा की दुनिया कृश के इर्द-गिर्द घूमती है और कृश की दुनिया भी उसकी मां हैं। मां-बेटे का यह प्यारा, अनोखा और मजबूत बंधन दर्शकों को नन्हे कन्हैया (भगवान कृष्ण का बाल रूप) की याद दिला देता है। वह अक्सर अपनी मां को लोरी गाकर सुलाता है और मां का ख्याल रखता है ताकि वह शांति से सो जाएं। वह बहुत शरारती, खुशमिजाज़ और हमेशा नई चीज़ों को जानने के लिए उत्सुक रहता है।
देखिए 'मैं दिल तुम धड़कन' शो का प्रीमियर इस 16 सितंबर से हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, शेमारू उमंग पर।
0 Response to "शेमारू उमंग के नए शो 'मैं दिल तुम धड़कन' में बाल कलाकार काविश खुंगर करेंगे एंट्री!"
एक टिप्पणी भेजें