पारस गुरुग्राम से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. वैभव कुमार ने दिया निःशुल्क परामर्श

पारस गुरुग्राम से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. वैभव कुमार ने दिया निःशुल्क परामर्श

पारस एचएमआरआई में निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी कैम्प का हुआ आयोजन
• पारस गुरुग्राम से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. वैभव कुमार ने दिया निःशुल्क परामर्श
• पारस एचएमआरआई जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट की सेवाएं पटना में शुरू करने जा रहा है।
पटना।
पटना के पारस एचएमआरआई में शनिवार (21 सितंबर) को निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप को शानदार प्रतिक्रिया मिली और 55 की संख्या में मरीज यहां अपनी लिवर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। कैंप में गुरुग्राम से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट एंव जीआई सर्जन डॉ. वैभव कुमार ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला।

डॉ. वैभव कुमार ने बताया कि लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षणों जैसे थकान, भूख न लगना, पेट में सूजन, आंख या त्वचा में पीलापन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह लक्षण एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके। साथ ही बताया कि हर महीने के तीसरे बुधवार को हमारी ओपीडी पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में रहेगी।

इस अवसर पर सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. ए ए हई ने बताया कि लिवर की समस्या से आज अधिकांश लोग परेशान हैं। मोटापा, शुगर और हाई कॉलेस्टेरोल नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर का कारण बन सकता है, जिससे सिरोसिस और लिवर कैंसर होता है। इसलिए लिवर का ध्यान रखें। ब्रेड और चीनी के बजाय फल और सब्जियां खाएं।

शिविर के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट की सेवाएं शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों का समय और संसाधन दोनों बचेगा।
इस मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर पारस गुरुग्राम की सीमा विग, सिनियर कंसल्टेंट डॉ. सत्यम सिन्हा एंव सिनियर कंसल्टेंट डॉ. करण भार्गव ने भी अपने विचार रखे।

पारस एचएमआरआई के बारे में 
पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

0 Response to "पारस गुरुग्राम से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. वैभव कुमार ने दिया निःशुल्क परामर्श"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article