कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में स्वच्छता संवाद
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर,पटना में दिनांक 19 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यह अनन्य जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे और लोगों को भी जागरूक करे | उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य के लिए ही आवश्यक नहीं है, बल्कि यह समाज में विकास और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में भी मददगार होती है। कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रभागाध्यक्षों ने भी स्वच्छता पर अपने-अपने विचार रखे | कार्यक्रम में संस्थान के सभी संवर्गों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे| संस्थान के स्वच्छता अभियान के अध्यक्ष डॉ. शंकर दयाल ने बताया कि यह कार्यक्रम 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' थीम के अंतर्गत आयोजित की गई थी|
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना में स्वच्छता संवाद "
एक टिप्पणी भेजें