नेशनल टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी, पाकिस्तान द्वारा आयोजित सीरत उन नबी कॉन्फ्रेन्स में शामिल हुए सैय्यद दानिश
विश्व शांति के मुख्य संपादक सह सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद दानिश नेशनल टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी, पाकिस्तान द्वारा आयोजित सीरत उन नबी कॉन्फ्रेन्स में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हज़रत मुहम्मद की सीरत तमाम इंसानियत के लिए भलाई है। उन्होंने कहा कि हज़रत मुहम्मद की सीरत पर तो शोध होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा की पश्चिमी सभ्यता गुमराही की तरफ़ ले जाएगी इसलिए ज़रूरी है कि हज़रत मुहम्मद की सीरत को अपनाइए। सैय्यद दानिश ने कहा कि आज नई विश्व व्यवस्था के नाम पर लोगों का शोषण किया जा रहा है, उनकी आज़ादी को छीना जा रहा है हर उन्हें ग़ुलाम बनाया जा रहा है जो दुखद और अमानवीय है। उन्होंने शांतिप्रिय लोगों से अपील करते हुए कहा की नई विश्व व्यवस्था के ख़िलाफ़ एकजुट हों, ये तबाही लाएगा और मानवता की बर्बादी करेगा। सैय्यद दानिश ने कहा की हज़रत मुहम्मद तमाम जहान के लिए रहमत बनाकर भेजे गए हैं और उन्होंने सर्वधर्म को प्राथमिकता दी, मानवता की भलाई चाही और मानवता को एकता का संदेश दिया। सैय्यद दानिश ने नेशनल टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे खूबसूरत क्या बात हो सकती है कि हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के लोग अमन व शांति की बातें कर रहे हैं और मानवता को प्रमुखता दे रहे हैं।
0 Response to "नेशनल टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी, पाकिस्तान द्वारा आयोजित सीरत उन नबी कॉन्फ्रेन्स में शामिल हुए सैय्यद दानिश"
एक टिप्पणी भेजें