शहर के फुटपाथों का किया जाएगा सौदर्यीकरण, ए एन कॉलेज के पास निर्माण शुरू
*संत जेवियर के पास फुट ओवर ब्रिज की मिलेगी सुविधा*
पटना- 14 सितंबर 2024
पटना नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ को सुंदर एवं सु-व्यवस्थित करने के लिए फुटपाथ का निर्माण करवाया जा रहा है। *बोरिंग रोड एस के पुरी पार्क के पास इसका निर्माण शुरू हो चुका है। बोरिंग रोड चौराहा से पानी टंकी तक इसका निर्माण करवाया जा रहा है।* इस जगह न सिर्फ राहगीरों को आसानी होगी बल्कि *फुटपाथी विक्रेताओं को भी व्यवस्थित किया जाएगा। जिससे जाम की समस्या से आमजनों को निजात मिलें।* फ्लैंक एरिया *( फूटपाथ ) के डेवलपमेंट के लिए पटना स्मार्ट सिटी के ABD ( Area bassed devlopment ) 20 सड़कों* का चयन किया गया है।जिसके लिए 5.1 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी।
*संत जेवियर के पास फुट ओवर ब्रिज की सुविधा*
पटना स्मार्ट सिटी के अर्तगत *गांधी मैदान एवं संत जेवियर स्कूल के बीच में फूट ओवरब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है।* इसकी लo 35 मीटर एवं चौo 3.2 मीटर है।
*3.84 करोड़ की लागत से तैयार इस फूट ओवरब्रिज में सिढ़ी के साथ 2 लिफ्ट एवं 2 एक्सीलेटर का निर्माण किया गया है।* कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके निर्माण से आमजनों विशेषकर स्कूली बच्चों को सुविधा मिले।
0 Response to "शहर के फुटपाथों का किया जाएगा सौदर्यीकरण, ए एन कॉलेज के पास निर्माण शुरू"
एक टिप्पणी भेजें