लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव के आदेशानुसार विभागीय कार्यों का साप्ताहिक भौतिक सत्यापन और निरीक्षण का निर्देश।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बिहार के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार द्वारा विभाग के सभी अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं को Zero Office Day (ZOD) के तहत अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर विभागीय कार्यों का भौतिक सत्यापन करने संबंधी निदेश के अनुपालन में दिनांक-04.08.2024 से यह अभियान प्रत्येक सप्ताह चलाया जा रहा है।
इस निदेश के तहत सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने क्षेत्र के दो पंचायतों में विभाग/पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित योजनाओं की क्रियाशीलता, भू-जल स्तर की स्थिति, चापाकलों की क्रियाशीलता तथा मरम्मति कराए गए चापाकलों की स्थिति इत्यादि का निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के उपरांत सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन विभाग के MIS पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
यह आदेश विभागीय योजनाओं के क्रियाशीलता की स्थिति का आकलन कर ग्रामीणों को निर्वाद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया गया है।
विभागीय प्रधान सचिव के निदेश के अनुपालन में दिनांक 04.08.2024, 10.08.2024, 17.08.2024, 24.08.2024 एवं 31.08.2024 को सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा Zero Office Day (ZOD) के तहत क्षेत्र भ्रमण कर योजना का निरीक्षण किया गया है। क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा अब तक 1539 पंचायतों के 8569 योजनाओं का निरीक्षण किया गया है तथा निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत पाये गये त्रुटियों का निराकरण कराकर योजनाओं की क्रियाशीलता में सुधार किया गया है।
0 Response to "लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव के आदेशानुसार विभागीय कार्यों का साप्ताहिक भौतिक सत्यापन और निरीक्षण का निर्देश।"
एक टिप्पणी भेजें