वैशाली जिले के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में जिले को गौरवान्वित किया
आज स्वर्णिम दर्पण पत्रिका एवं आर्य पब्लिकेशन लखनऊ के द्वितीय वार्षिक महा अधिवेशन 2024 के हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान हेतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर भारत भाग्यविधाता स्मारिका सम्मान से दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय वैशाली के पूर्ववर्ती एवं वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय वैशाली में अध्ययनरत् छात्र अनमोल श्रीवास्तव एवं छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि वर्तमान मेंअनमोल श्रीवास्तव कक्षा सातवीं एवं वैष्णवी श्रीवास्तव कक्षा नौवीं की विद्यार्थी है।
अनमोल श्रीवास्तव एवं वैष्णवी श्रीवास्तव की माता-पिता पेशे से शिक्षक है पिता डॉ संतोष कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय वैशाली के रसायन शास्त्र के एवं मां प्रीति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान की शिक्षिका है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय के निदेशक श्री डॉ राजू खान ने बताया कि दोनों विद्यार्थी बचपन से ही मेधावी विद्यार्थी रहे हैं तथा आज तक दोनों ने अलग-अलग कुल 50 से अधिक कविताओं की रचना की है।
इन रचनाओं का प्रकाशन नव उदय प्रकाशन ग्वालियर पब्लिकेशन तथा आर्य पब्लिकेशन लखनऊ के द्वारा किया गया है।
इतने कम उम्र में अपने राज्य का का नाम दूसरे राज्य में कर पूरे भारत के पटल पर इन दोनों विद्यार्थियों ने डीपीएस सराय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय वैशाली सहित सभी राज्य वासियों का नाम ऊंचा कर सभी को सम्मान प्रदान किया है।
0 Response to "वैशाली जिले के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में जिले को गौरवान्वित किया"
एक टिप्पणी भेजें