खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कल्याणबीघा,नालंदा स्थित शूटिंग रेंज का किया दौरा - बच्चों को ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शू दे कर किया प्रोत्साहित
पटना 30 सितंबर 2024:- राज्य के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने आज नालंदा जिले के कल्याणबीघा स्थित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित शूटिंग रेंज का दौरा किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि मंत्री जी ने यहां प्रशिक्षण और अभ्यास कर रहे खिलाडियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। वहां अभ्यासरत सभी बच्चों को ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शू देकर उनका हौसला बढ़ाया। उपस्थित प्रशिक्षकों से 30 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद खुद से भी पिस्टल और राइफ़ल को चेक किया।
खिलाडियों को मिल रही समुचित प्रशिक्षण और अन्य सुचारु व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद मंत्री जी ने संतोष व्यक्त किया और भविष्य में शूटिंग रेंज को और बेहतर सुविधाओं से युक्त करने का आश्वासन भी दिया ।
0 Response to "खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कल्याणबीघा,नालंदा स्थित शूटिंग रेंज का किया दौरा - बच्चों को ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शू दे कर किया प्रोत्साहित "
एक टिप्पणी भेजें