दीपक आनंद ने किया श्रम संसाधन विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण
पटना, 4 सितंबर 2024: भारतीय प्रशासनिक सेवा (भा.प्र.से.) के अधिकारी श्री दीपक आनंद ने आज श्रम संसाधन विभाग, बिहार के सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन श्री राजीव रंजन, विशेष सचिव, श्री आलोक कुमार, श्रमायुक्त बिहार, रंजिता, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री श्याम बिहारी मीणा, और अन्य वरीय अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री दीपक आनंद ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और विभागीय कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग के सभी प्रभाग की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सभी बोर्ड, बाल श्रम और बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह विभाग हर वर्ग के लोगों से जुड़ता है और इसकी योजनाएं जन्म से लेकर मृत्यु तक किसी ना किसी रूप में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभान्वित करता है।
सचिव ने कहा कि आने वाला साल श्रम संसाधन विभाग के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों को मिले और युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर संभव कार्य समय से पूर्ण किया जाए।
0 Response to "दीपक आनंद ने किया श्रम संसाधन विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण "
एक टिप्पणी भेजें