स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक : डॉ. दास

स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक : डॉ. दास

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत दिनांक 18 सितम्बर 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड, पटना के कक्षा नवम् से द्वादश के छात्रों के लिए 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' थीम पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 32 छात्रों की सहभागिता रही | उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की अध्यक्षता में किया गया |  डॉ. दास ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ रहना हर किसी के लिए बहुत ज़रूरी है | स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है । साथ ही, साफ-सुथरा रहने से आपको हर कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। हमें स्वच्छता के लिए दूसरों को प्रेरित करते हुए ‘स्वच्छता ही सेवा है’ संदेश का संप्रेषण करना चाहिए | इस अवसर पर संस्थान के प्रभागाध्यक्षों ने भी स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया |
प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद छात्रों ने संस्थान के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया एवं वहां चल रही गतिविधियों को बहुत करीब से समझा | कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छता अभियान के अध्यक्ष डॉ. शंकर दयाल एवं सह-अध्यक्ष डॉ. रजनी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

0 Response to "स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक : डॉ. दास"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article