सुरक्षित इलाज डाक्टर-मरीज दोनों की जिम्मेदारी, निंती कार्डियक केयर ने पेशेंट सेफ्टी की बताई अहमियत

सुरक्षित इलाज डाक्टर-मरीज दोनों की जिम्मेदारी, निंती कार्डियक केयर ने पेशेंट सेफ्टी की बताई अहमियत

- आज है पेशेंट सेफ्टी डे, - विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2024 का थीम है, "रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार"।

सहरसा।
सहरसा के निंती कार्डियक केयर ने विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर लोगों को इसके बारे में बताया। इस बाबत अस्पताल ने लोगों से अपील बीमारियों के प्रति त्वरित और सुरक्षित एक्शन लेने की अपील की। हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य रोगियों की सुरक्षा के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और रोगियों की क्षति को कम करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करना है। 

2024 में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का थीम है, "रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार"। सहरसा स्थित निंती कार्डियक केयर के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गिरिजा शंकर झा ने बताया कि इलाज के दौरान काफी सतर्कता जरूरी है। मेडिकल लापरवाही और गलत दवाओं की वजह से कई बार मरीज मुश्किल में पड़ जाते हैं। इसलिए मरीजों की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है और उन्हें इस बारे में आगाह करना भी हमारी ड्यूटी है। पेशेंट सेफ्टी के लिए कई तरह की सावधानियां बरती जाती हैं ताकि इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। हम इसे अपने मरीजों से भी सांझा करते हैं।   


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का इस साल का स्लोगन है- "इसे सही करें, इसे सुरक्षित बनाएं!" इस थीम का मकसद है रोगियों को सुरक्षित और उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल देने के लिए सही और समय पर निदान सुनिश्चित करना है।

0 Response to "सुरक्षित इलाज डाक्टर-मरीज दोनों की जिम्मेदारी, निंती कार्डियक केयर ने पेशेंट सेफ्टी की बताई अहमियत "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article