जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अपने कार्यालय-प्रकोष्ठ में पावरलिफ्टिंग के राष्ट्रीय-स्तर के खिलाड़ियों- श्री आलोक राज एवं श्री अविनाश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अपने कार्यालय-प्रकोष्ठ में पावरलिफ्टिंग के राष्ट्रीय-स्तर के खिलाड़ियों- श्री आलोक राज एवं श्री अविनाश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। ये दोनों समाहरणालय संवर्ग के लिपिक हैं तथा पटना ज़िला के अलग-अलग कार्यालयों में पदस्थापित हैं।
1. श्री आलोक राज लिपिक के पद पर ज़िला जनता दरबार शाखा में कार्यरत हैं।
2. श्री अविनाश कुमार सिंह अनुमंडल कार्यालय, पटना सदर में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।
श्री आलोक राज एवं श्री अविनाश कुमार सिंह ने बोकारो में दिनांक 4 सितंबर, 2024 से 7 सितंबर, 2024 तक आयोजित हुए ईस्टर्न इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर सिल्वर पदक प्राप्त किया है।श्री आलोक राज ने 105 किलोग्राम वर्ग में भाग लेकर 695 किलो का भार उठाकर सिल्वर पदक अपने नाम किया एवं श्री अविनाश कुमार सिंह ने 120 किलोग्राम वर्ग में 700 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर पदक अपने नाम किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्री आलोक राज एवं श्री अविनाश कुमार सिंह की इन उपलब्धियों से हमारे जिला एवं राज्य का सम्मान बढ़ा है। ज़िला के कर्मी के तौर पर खेल के क्षेत्र में भी ये दोनों बहुत अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने श्री आलोक राज एवं श्री अविनाश कुमार सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में वे दोनों भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अपने कार्यालय-प्रकोष्ठ में पावरलिफ्टिंग के राष्ट्रीय-स्तर के खिलाड़ियों- श्री आलोक राज एवं श्री अविनाश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। "
एक टिप्पणी भेजें