आज पांचवे दिन के खेल की समाप्ति के बाद सेमी फाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें रहीं
1. मिथिला स्पाइकर्स 2.तक्षशिला सर्वर्स 3.नालंदा डिफेंडर्स 4.मगध सेटर्स
- 13 रेस्ट डे है 14 सितंबर को फाइनल में खेलने वाली टीम के लिए पहले एलीमिनेटर मैच में मिथिला स्पाइकर्स का मुकाबला नालंदा डिफेंडर्स से और दूसरे एलीमिनेटर में तक्षशिला सर्वर्स का मुकाबला मगध सेटर्स से होगा
-आज की विजेता टीमें रहीं मिथिला स्पाइकर्स, नालंदा डिफेंडर्स और मगध सेटर्स
-आज के मैन ऑफ द मैच रहे शुभम कुमार, पवन कुमार और सुशांत कुमार
मैच-13-मिथिला स्पाइकर्स और विक्रमशिला ब्लॉकर्स के बीच हुए मुकाबले में मिथिला स्पाइकर्स ने 15/9,15/13,और 15/8 से सीधे 3 सेटों में जीत दर्ज कर 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया और सेमी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। मिथिला स्पाइकर्स के शुभम कुमार 9 अंकों के साथ मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए।
मैच-14- तक्षशिला सर्वर्स और नालंदा डिफेंडर्स
के बीच खेले गए आज के दूसरे मैच में नालंदा डिफेंडर्स ने 5 सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 12/15,15/11,14/16,15/13 और 13/15 के स्कोर के साथ 3-2 से मैच जीत लिया । नालंदा डिफेंडर्स के पवन कुमार रहे मैन ऑफ द मैच।
मैच-15- मगध सेटर्स और पाटलिपुत्र एसर्स के बीच हुए आज के आखिरी मुकाबले में 7/15,12/15 ,16/14,15/11 ,15/6 से मगध सेटर्स ने 3-2 से मैच जीत कर सेमी फाइनल में जगह बना ली।
मगध सेटर्स के सुशांत कुमार रहे मैन ऑफ द मैच
0 Response to "आज पांचवे दिन के खेल की समाप्ति के बाद सेमी फाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें रहीं "
एक टिप्पणी भेजें