बालिका अंडर-19 के 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक पटना की उम्मे हबीबा (12.96 सेकेण्ड) ने जीतकर प्रतियोगिता का सबसे तेज धावक बनी।
पटना, 18.09.2024। राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका अंडर-19 के 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक पटना की उम्मे हबीबा (12.96 सेकेण्ड) ने जीतकर प्रतियोगिता का सबसे तेज धावक बनी। इस स्पर्धा का रजत पदक औरंगाबाद की सोनम प्रकाश (13.06 सेकेण्ड) तथा कांस्य पदक रोहतास की कुसुम कुमारी (14.37 सेकेण्ड) ने जीता। 100 मीटर के बालिका अंडर-17 वर्ग में सारण की पूजा कुमारी, कैमूर की काजल कुमारी तथा पटना की अनन्या श्री ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका अंडर-14 में एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र की मान्वी कुमारी ने स्वर्ण तथा पश्चिम चम्पारण दिपीका कुमारी एवं प्रिती कुमारी ने क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक जीता।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन श्री सुरेन्द्र मेहता, माननीय मंत्री, खेल विभाग, बिहार ने ध्वजारोहण एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र मेहता, माननीय मंत्री, खेल विभाग ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने न सिर्फ पंचायत स्तर पर खेलकूद की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी एवं अवसंरचनाएँ का निर्माण के साथ-साथ रोजगार की भी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के खिलाड़ी ओलम्पिक, एशियाड सहित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अरूण कुमार सिन्हा, माननीय विधायक ने खिलाड़ियों से कहा कि अब खेलों में भी आप अपना कैरियर बेहतर कर सकते हैं। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार खिलाड़ियों के सम्मान तथा उनके भविष्य के लिए काफी सजग है।
श्री रवीन्द्रण शंकरण, भा.पु.से., महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने कहा कि खेल अब शहरों से निकलकर हर पंचायत तथा विद्यालय तक पहुँच रही है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में खेल क्लब का गठन कर खेलों के उपकरण व संसाधन पहुँचाए जा रहे हैं तथा जल्द ही राज्य के 40 हजार मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत प्रतिभा खोज कार्यक्रम चलाया जायेगा।
उद्घाटन अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने पटना मुस्लिम हाई स्कूल की बैण्ड धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। सभी खिलाड़ियों को खेल भावना तथा प्रतियोगिता के नियमों का पालन करने की शपथ पटना जिला की राष्ट्रीय एथलीट सुश्री प्रियांशी ने दिलायी।
श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने सभी अतिथियों को हरित पौधा एवं प्रतियोगिता का स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
अतिथियों का स्वागत श्री संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री समीर सौरव, उप विकास आयुक्त, पटना ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शा0शि0शि0, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पैनाल, पटना ने किया।
इस अवसर पर श्री लोकेश कुमार झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पटना, श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक, खेल विभाग, श्री राजेन्द्र कुमार, क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, लियाकत अली, सचिव, बिहार एथलेटिक्स संघ, श्री राजीव कुमार सिंह, एशियाड स्वर्ण पदक विजेता, श्री मनोज कुमार, सचिव, तीरंदाजी संघ, श्री किरण कुमार झा, श्री दीपक कुमार, श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री सुरज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बुधवार को संपन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं:-
बालिका अंडर-14
ऊँची कूद
1. यास्मीन परवीण, पटना।
2. चाहत कुमारी, पटना।
3. सोनाली वर्मा, सिवान।
शाॅटपुट
1. पल्लवी सिंह, गया।
2. इस्मत आरा, किशनगंज।
3. दिपाली कुमारी, गया।
बालिका अंडर-17
ऊँची कूद
1. नीमा कुमारी, सारण।
2. अनन्या प्रताप, पटना।
3. मान्सी कुमारी, पटना।
शाॅटपुट
1. शौम्या राय, सिवान।
2. इस्मत आरा, किशनगंज।
3. अंजुमन निशा, एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र।
0 Response to "बालिका अंडर-19 के 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक पटना की उम्मे हबीबा (12.96 सेकेण्ड) ने जीतकर प्रतियोगिता का सबसे तेज धावक बनी।"
एक टिप्पणी भेजें