अंडर-14/17/19 बालक/बालिका साॅफ्टबाॅल एवं तैराकी का चयन प्रक्रिया संपन्न
पटना, 28.09.2024: खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा राज्य स्तरीय (ओपन ट्रायल) विद्यालय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता अंडर-14/17/19 बालक/बालिका का चयन आज दिनांक-28.09.2024 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आज संपन्न हुआ। जिसमें 200 से अधिक बालक/बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया का उद्घाटन ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व साॅफ्टबाॅल खेलकर किया। बिहार के 19 जिलों से 200 से अधिक बालक/बालिका खिलाड़ियों ने खेल का हुनर दिखाया। चयन विपिन कुमार, प्रमोद कुमार व संयोजक संयुक्त सचिव रूपक कुमार की देख-रेख में हुआ। साथ ही साथ तैराकी अंडर-14/17/19 बालक/बालिका का चयन प्रतियोगिता तरण ताल, चन्द्रगुप्त जल विहार, मोईनुलहक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, पटना में कराया गया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 142 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें तकनीकी पदाधिकारी लालमणि, अविनाश कुमार, शिव प्रकाश एवं कुंदन कुमार की देख-रेख में संपन्न कराया गया।
0 Response to "अंडर-14/17/19 बालक/बालिका साॅफ्टबाॅल एवं तैराकी का चयन प्रक्रिया संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें