जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को संपन्न हुए बास्केटबाॅल अंडर-14 बालक वर्ग में माॅर्डन इंटरनेशनल स्कूल ने संत माईकल हाई स्कूल को 19-6 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
पटना, 03.09.2024। पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के बास्केटबाॅल अंडर-17 बालक वर्ग में में संत माइकल हाई स्कूल ने संत मैरी स्कूल, मसौढ़ी को 27-9 तथा बालिका वर्ग में लिट्रा वैली स्कूल ने संत जोसेफ कान्वेंट, जेठुली को 15-7 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
खेल विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के तहत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को संपन्न हुए बास्केटबाॅल अंडर-14 बालक वर्ग में माॅर्डन इंटरनेशनल स्कूल ने संत माईकल हाई स्कूल को 19-6 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित खो-खो मुकाबले में राजकीय महिला चरखा मध्य विद्यालय, पटना सिटी ने बालक अंडर-14 वर्ग में ज्ञान निकेतन स्कूल को 2 अंकों से तथा बालिका अंडर-14 वर्ग में माउंट लिट्रा जी स्कूल बाढ़ को 3 अंकों से हराकर दोहरा खिताब जीता। अंडर-17 के बालक वर्ग में रेसिडेंसियल डी0एन0 स्कूल, बिहटा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी को 2 अंकों से हराया। वहीं बालिका वर्ग में संत टेरेसा स्कूल, बिहटा ने संत जोसेफ हाई स्कूल, जेठुली को 3 अंकसें ये हराया। अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले में बालक वर्ग में ज्ञान निकेतन स्कूल ने एम0ए0ए0एस0 पटना सिटी को दो अंकों से वहीं बालिका वर्ग में बी0एन0आर0 ट्रेनिंग स्कूल ने आर0पी0एस0 पब्लिक स्कूल को 2 अंकों से हराया।
विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी-सह-आयोजन सचिव ने मेडल एवं ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बास्केटबाॅल के कन्वेनर दीपक कुमार, खो-खो के संयोजक पंकज कुमार, शा0शि0शि0 अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, अभिलाषा पांडेय, अशोक कुमार, लिपिक, किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, सुरज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को संपन्न हुए बास्केटबाॅल अंडर-14 बालक वर्ग में माॅर्डन इंटरनेशनल स्कूल ने संत माईकल हाई स्कूल को 19-6 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। "
एक टिप्पणी भेजें