यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वर्ग 08 से 12 के विद्यार्थियोंके लिए यू-जीनियस-3.0 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन.
दिनांकः आज दिनांक 07.09.2024, दिन- शनिवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वर्ग 08 से 12 के विद्यार्थियोंके लिए यू-जीनियस-3.0 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन.
विदित हो कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पूरे देश के विभिन्न शहरों में "यू-जीनियस 3.0 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम नै आज दिनांक 07.09.2024, दिन- शनिवार को क्षेत्र प्रमुख, पटना श्री रणजीत सिंह के नेतृत्व में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के तत्वावधान में विभिन्न विद्यालयों के वर्ग 08 से वर्ग 12 तक विद्यार्थियों के लिए ऊर्जा ऑडीटोरियम, पटना "यू-जीनियस 3.0" क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. विजय कुमार पाण्डेय, राजभाषा अधिकारी ने किया,
यह भी विदित हो कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कुल 02 चरणों के विभिन्न राउंडों में संपन्न इस प्रतियोगिता के पश्चात संत कैरेन्स, गोला रोड, दानापुर, पटना विद्यालय की टीम विजयी रही जो अगले जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया. इस टीम के आयुष कुमार तथा अंबर कुमार की टीम को विजेता घोषित किया गया. जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना की टीम
को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इस टीम के वैभव कुमार तथा नमन कुमार को रनर अप घोषित किया गया.
"यू-जीनियस- 3.0" क्विज प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस. सिद्धार्य (भा.प्र.से) अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख, रांची श्री बैजनाथ सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ. इसके पश्चात श्री रणजीत सिंह, क्षेत्र प्रमुख ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर डॉ. एस. सिद्धार्थ (भा.प्र.से.), अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार ने उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा यूनियन बैंक की इस पहल की भी सराहना की तत्पश्चात अंचल प्रमुख, रांची श्री वैजनाथ सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कायों की चंपा भी की.
इसके पश्चात मुंबई से पधारे "क्विज मास्टर श्री मानस नायक ने यू-जीनियस 3.0 क्विज प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया तथा कुल 02 चरणों के विभिन्न राउंडौ में उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराया, मंच संचालन डॉ. विजय कुमार पाण्डेय, राजभाषा अधिकारी ने किया. "यू-जीनियस" क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु अवसर प्रदान करना है.
प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने के पश्चात विजेता टीम, उप विजेता टीम तथा दूसरे दौर में पहुंचे अन्य 04 टीमों को मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ सिंह, अंचल प्रमुख रांची लथा श्री रणजीत सिंह, क्षेत्र प्रमुख, पटना ने अपने कर-कमलों से पुरस्कार प्रदान किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख, श्री खालिद इकबाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विजेताओं सहित समस्त उपस्थित अतिथिगणों, स्टाफ सदस्यों तथा प्रतिभागियो, उनके माता-पिता एवं शिक्षकों का धन्यवाद जापन किया
0 Response to "यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वर्ग 08 से 12 के विद्यार्थियोंके लिए यू-जीनियस-3.0 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन."
एक टिप्पणी भेजें