सम्मान और शुभकामनाओं के साथ शैलेश कुमार पेरिस पैरालंपिक के लिये हुए रवाना
- शैलेश हाई जम्प T-42/63 श्रेणी में देश का कर रहे हैं प्रतिनिधित्व
- बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के निवासी हैं शैलेश
- पेरिस में हुए पिछले वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप के रजत पदक तथा चीन में हुए एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हैं शैलेश कुमार
पटना,18 अगस्त 2024 :- 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में आयोजित 17वीं पैरालंपिक 2024 में शामिल होने के लिए बिहार के शैलेश कुमार शीघ्र ही पेरिस जाने वाले हैं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने इस बात की जानकारी आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
श्री शंकरण ने बताया कि 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में पैरालंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस पैरालंपिक में 184 देशों के 4400 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। 11 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 22 खेलों के 549 इवेंट होंगे। पैरालंपिक के लिए 84 खिलाडियों के साथ अब तक की सबसे बड़ी भारतीय टीम 12 खेलों में हिस्सा लेगी जिसमें हाई जम्प T-42/63 श्रेणी की प्रतिस्पर्धा के लिए शैलेश कुमार भारतीय टीम में चुने गए हैं। यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। इससे पहले बिहार की ही श्रेयसी सिंह हाल ही में आयोजित पेरिस समर ओलंपिक 2024 शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम का हिस्सा थीं।
आगे श्री शंकरण ने कहा कि शैलेश कुमार जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं। पेरिस में ही हुए पिछले वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप के रजत पदक तथा चीन में हुए एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता हैं शैलेश कुमार । सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अन्तर्गत इस वर्ष शैलेश को क्लास वन की सरकारी नौकरी से भी सम्मानित किया गया और अभी समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं । शैलेश अभी गुजरात के गांधीनगर स्थिति साई के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे थे।
एक किसान परिवार से आने वाले शैलेश जटिल और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर आज जिस स्थान तक पहुंच गए हैं वह निश्चित ही दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज पूरा बिहार अपनी शुभकामनाओं के साथ पेरिस पैरालंपिक के लिए इन्हें विदा कर रहा है। हमें उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है कि शैलेश पदक जीत कर बिहार और देश का नाम रोशन करेंगे,हम सभी की शुभकामनाएं इनके साथ हैं।
शैलेश ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से हमेशा ही मुझे पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा है जिसकी बदौलत आज मैं इस स्थान पर पहुंचा हूं। मेरा सिलेक्शन एथलेटिक्स के तीन खेलों के लिए हुआ था लेकिन मैंने हाई जम्प में ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया जिसकी वज़ह से इसी में आज ओलंपिक तक पहुंचा हूं। मैं पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और पदक जीत कर राज्य और देश का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगा।
प्रारम्भ में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर शैलेश कुमार का अभिनंदन किया । शुभकामना समारोह में इनके अलावा बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिवाजी कुमार, सचिव श्री संदीप कुमार और शैलेश कुमार के सहयोगी मित्र राजेश चौधरी भी शामिल रहे।
0 Response to "सम्मान और शुभकामनाओं के साथ शैलेश कुमार पेरिस पैरालंपिक के लिये हुए रवाना "
एक टिप्पणी भेजें