रेल पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पटना) रेल जिला पटना अंतर्गत उत्क्रमित थानों का उद्घाटन समारोह
बिहार सरकार गृह विभाग (आरक्षी शाखा) अधिसूचना संख्या-02/थाना-10-124/2023 गृ०आ० 6580 दिनांक 14.06.24 के आलोक रेल जिला पटना के सभी 09 (नौ) रेल पी०पी० को रेल थाना में उत्क्रमित करने का अधिसूचना जारी हुआ है। जिसके आलोक में आज दिनांक-20.08.24 को रेल जिला पटना के सभी 09 (नौ) पी०पी० को उत्क्रमित करते हुये रेल थाना के रूप में उद्द्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रेल पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अमृतेन्दु शेखर ठाकुर (भा०पु०से०) के द्वारा रेल थाना तारेगना, रेल थाना बिहटा, रेल थाना पटना साहिब, रेल थाना फतुहाँ, रेल थाना हाथीदह तथा रेल थाना बाढ़ का विधिवत उद्घाटन किया गया। तथा रेल थाना भभुआ एवं रेल थाना डेहरी ऑन-सोन का विधिवत उद्घाटन रेल पुलिस उपाधीक्षक गया श्री आलोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। एवं रेल थाना राजगीर का विधिवत उद्घाटन रेल पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) श्री मुकुल परिमल पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी उत्क्रमित रेल थानों पर पुलिस बल के अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी तथा स्थानीय गणमान्य लोग एवं मिडिया के लोग उपस्थित थे।
0 Response to "रेल पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पटना) रेल जिला पटना अंतर्गत उत्क्रमित थानों का उद्घाटन समारोह"
एक टिप्पणी भेजें